मिस राजस्थान 25वां एडिशन: अपने सपनों को पूरा करने के लिए 1000 गर्ल्स ने दिए ऑडिशन

Mon, 15 May 2023 10:26 PM (IST)
 0
मिस राजस्थान 25वां एडिशन: अपने सपनों को पूरा करने के लिए 1000 गर्ल्स ने दिए ऑडिशन
मिस राजस्थान 25वां एडिशन: अपने सपनों को पूरा करने के लिए 1000 गर्ल्स ने दिए ऑडिशन

जयपुर।  माँ बेटी की सच्ची सहेली होती है जो उसके साथ हर पल खड़ी होती है , उसे अंगुली पकड़कर चलना सिखाती है तो दुनिया के सामने किस तरह खड़ा होना है ये भी सिखाती है , घबरा मत में तेरे साथ हूँ जैसे शब्द आज सुनाई दिए मोका था मदर डोटर थीम पर फ्यूज़न ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान 2023 के ऑडिशंस की शुरुआत का | मिस राजस्थान पिछले 25 वर्ष से राजस्थान  के अलग अलग कोने से गर्ल्स को दे रहा है एक बड़ा प्लेटफार्म खुद को साबित करने का।

फ्यूज़न ग्रुप और मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया  की राजस्थान में यह पहला मोका था जब इतनी बड़ी संख्या में गर्लस किसी ब्यूटी कांटेस्ट का हिस्सा बनने के लिए ऑडिशन देने आयी, राजस्थान के छोटे बड़े सभी शहरो से गर्ल्स ने त्रिमूर्ति सर्किल पर ग्रैंड यूनिआरा में ऑडिशन दिए व मिस राजस्थान के ताज के लिए अपनी दावेदारी पेश करी।  


.  
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया की हर वर्ष की तरह पुरे राजस्थान में प्रमोशनल इवेंट्स किये जायेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके सपनो को नयी उड़ान देने की उद्देश्य से किया जाता है साथ ही 7 दिन की ग्रूमिंग ट्रेनिंग के बाद ग्रैंड फिनाले का आयोजन होता है।  

फिनाले के बाद महिलाएं नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर जाके राजस्थान का नाम रोशन करती है। मिस राजस्थान की विनर्स देश भर में अपना नाम रोशन कर रही है तथा इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर भी भारत का नाम रोशन कर रही है।

कार्यक्रम में गेस्ट के रूप में थे राज बंसल, गोविन्द पारीक, एच सी गणेशिया, ज्योति खंडेलवाल, मिश्री देवी, मुकेश मिश्रा, राहुल मित्तल व अजय सिंह मीणा उपस्थित रहें। जूरी पैनल में शामिल रहें निमिषा मिश्रा, सिमरन शर्मा, तरुश्री राइ, प्रियं साइन, मानसी राठौर, संजना शर्मा, भावना वैश्नव, कुमकुम चौधरी, भाविका सोनी, स्वरा चौधरी, आशा, सुहानी खूंटेटा, गौर्वान्वी शर्मा, चेष्टा मथुरिआ, अंशिका व सपना सिंह।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.