किताबों से दोस्ती करें विद्यार्थी ये लक्ष्य तक पहुंचाएगा- हरीश चौधरी

May 23, 2022 - 12:08
 0
किताबों से दोस्ती करें विद्यार्थी ये लक्ष्य तक पहुंचाएगा- हरीश चौधरी

- कलाम आश्रम में भव्य समर कैंप शुरू

बाड़मेर: जीवन व समाज मे कोई सबसे बेहतर व अच्छा कोई मित्र है वो किताब है, जिसने किताबों से मित्रता कर ली तो सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने से कोई नही रोक सकता और जो आपके लक्ष्य तक पहुंचाएगा यह बात पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी रविवार को समर एज्युकेशन एंड मोटिवेशन कैम्प- 2022 के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मे छात्रों व अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। 

उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अगर आप इन सब बातों पर ध्यान रखेंगे तो आप खुद को इतने कॉन्फिडेंस में पाएंगे कि आप कहीं पर किसी भी चीज में खुद को असहाय महसूस नहीं करेंगे। सम्बोधित करते हुए चौधरी ने प्रत्येक विषय, वस्तु व व्यक्ति के सम्बंध में गहन सन्दर्भ, अर्थ व अवलोकन करने की बात कही। इस मौके पर महेंद्र चौधरी पूर्व महानिरीक्षक, श्री राम विश्नोई जिला शिक्षा अधिकारी जालोर, भरत चौधरी, कमलसिंह महेचा, चंपा चौधरी, कांता चौधरी व प्रबुद्धजनों ने कार्यक्रम में शिरकत की।