Santro के बंद होते ही Hyundai लॉन्च करेगी ये नई कार, Tata Punch से होगी टक्कर
Santro के बंद होते ही Hyundai लॉन्च करेगी ये नई कार, Tata Punch से होगी टक्कर Hyundai Santro :पिछले कुछ सालों में छोटी हैचबैक कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि उनकी तुलना में एसयूवी और एमपीवी की बिक्री में इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगी कारों के मिलने […] The post Santro के बंद होते ही Hyundai लॉन्च करेगी ये नई कार, Tata Punch से होगी टक्कर appeared first on Aawaz India News.
Santro के बंद होते ही Hyundai लॉन्च करेगी ये नई कार, Tata Punch से होगी टक्कर
Hyundai Santro :पिछले कुछ सालों में छोटी हैचबैक कारों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि उनकी तुलना में एसयूवी और एमपीवी की बिक्री में इजाफा हुआ है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगी कारों के मिलने से लोगों के बीच हैचबैक कारों की मांग में कमी आई है।
Hyundai Motors ने अपनी सबसे लोकप्रिय हैचबैक कार Hyundai Santro (Hyundai Santro Exit) को छोड़ दिया है। इसके पीछे एक बड़ी वजह कंपनी की फ्यूचर प्लानिंग है। Hyundai Santro को एक माइक्रो-एसयूवी से बदलने पर काम कर रही है जो मार्केट में Tata Punch को सीधी टक्कर देगी.
कैसी होगी Hyundai की छोटी SUV?
कंपनी अपनी एंट्री लेवल हैचबैक को बंद करने के बाद एंट्री लेवल एसयूवी ला सकती है। खबरों के मुताबिक इसका कोडनेम Ai3 है. इसे ग्रैंड i10 Nios के विकल्प के रूप में लॉन्च किया जाएगा और उम्मीद है कि इसकी कीमत उसी हैचबैक कार के समान होगी। कंपनी इसे 2023 तक भारतीय बाजार में ला सकती है।
हालांकि अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन इस छोटी एसयूवी में Nios की तरह 1.2-लीटर या 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है। कंपनी इसे सीएनजी वेरियंट में भी ला सकती है। Hyundai भी इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में धूम मचाने की तैयारी में है. कंपनी की Hyundai Kona पहले से ही मार्केट में है और जल्द ही कंपनी Hyundai Ioniq 5 को भी लॉन्च करने वाली है. ऐसे में इस नई एंट्री लेवल एसयूवी को बाद में इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी लॉन्च किया जा सकता है।
एसयूवी की बढ़ती बिक्री
बाजार के रुख को देखें तो पिछले कुछ सालों में छोटी हैचबैक कारों की बिक्री में गिरावट आई है। जबकि उनके मुकाबले एसयूवी और एमपीवी की बिक्री बढ़ी है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और महंगी कारों के मिलने से लोगों के बीच हैचबैक कारों की मांग में कमी आई है, क्योंकि लोग थोड़ा अतिरिक्त पैसा लगाकर एसयूवी या एमपीवी खरीदना पसंद कर रहे हैं। वहीं, माइक्रो एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे नए सेगमेंट में एसयूवी रेंज में कई विकल्प उपलब्ध होने के कारण इस दिशा में ग्राहकों का रुझान भी बढ़ा है।