कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हरीश चौधरी के जन्मदिन पर बायतू में हुआ विशाल रक्तदान शिविर

Sat, 14 May 2022 04:07 PM (IST)
 0
कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता हरीश चौधरी के जन्मदिन पर बायतू में हुआ विशाल रक्तदान शिविर

- सैकड़ों रक्त दाताओं का उमड़ा सैलाब, बायतु में 316 व सेड़वा में 85 यूनिट व जिले भर में 401 यूनिट रक्तदान हुआ। 

बाड़मेर/बायतु। कांग्रेस के पंजाब प्रभारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतू विधायक हरीश चौधरी का 52 वां जन्मदिन जिले भर में उत्साह के साथ मनाया गया। हरीश चौधरी उदयपुर में कांग्रेस नव संकल्प शिविर में व्यस्त होने के चलते अपने क्षेत्र में नहीं पहुंच पाए लेकिन इसके बावजूद भी बायतु में विधानसभा मुख्यालय सहित सेड़वा में युवाओं ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में सैकड़ों युवाओं ने अपना रक्तदान कर अपने नेता हरीश चौधरी का जन्मदिन मनाया। जन्म दिन के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोडासरा, पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष, केबीनेट मंत्री हेमाराम चौधरी सहित दिग्गज कांग्रेस नेताओं ने हरीश चौधरी को बधाई दी। बाड़मेर में युवाओं में अपने नेता हरीश चौधरी के जन्म दिन को काफी उत्साह देखा गयाI

यहां पर युवाओं ने दम्पत्ती के साथ रक्तदान किया तो एक दूल्हा दुल्हन को घर छोड़़ कर सीधा रक्तदान शिविर पहुंच गया और रक्तदान किया।  इसके अलावा बाड़मेर जिले में सेड़वा जिला मुख्यालय बाड़मेर सहित कई जगहों पर दान पुण्य के काम किए गए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुखराम विश्रोई ने कहा कि कहा कि हरीश चौधरी का आमजन के प्रति स्नेह प्रेम यह दर्शाता है कि आज उनके जन्म दिवस के अवसर पर जिले भर में कई आयोजन हो रहे हैं। उन्होने बायतू में कार्यकर्ताओं द्वारा किये गये रक्तदान को समाजहित में बताया कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि जरूरतमंद को समय पर रक्त प्राप्त हो सके। जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने भी युवाओं को प्रोत्साहित किया।

प्रभारी मंत्री सुखराम विश्रोई ने काटा केक
बायतू में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे प्रभारी मंत्री सुखराम विश्रोई ने रक्तदान करने वाले युवाओं को मोटिवेट किया तथा जनसेवा के कार्य मेें हमेशा से ही अग्रणी रहने का आह्वान किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री विश्रोई ने शिविर स्थल पर कैक काट कर हरीश चौधरी की लम्बी आयु की कामना की।  बायतु में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी पहुंचे जिला प्रमुख ने कहा कि हरीश चौधरी की सभी एक जन नेता की रही है जिसके चलते ही उनके जन्मदिवस पर युवाओं व महिलाओ में उत्साह देखने को मिल रहा है और युवा बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेशन कर पुण्य का काम कर रहे हैं।

बायतू व सेड़वा में 401 यूनिट रक्तदान
पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के जन्म दिन पर बायतू व सेड़वा में आयोजित रक्तदान शिविरों में 401 यूनिट से अधिक रक्तदान किया गया। बायतू में 316 यूनिट रक्तदान किया गया वहीं सेड़वा में 85 यूनिट रक्तदान किया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि बाड़मेर जिले में अब तक किसी राजनेता पर सर्वाधिक रक्तदान एक दिन में किया गया हैं।

दम्पती ने किया रक्तदान
बायतू में आयोजित शिविर में एक दम्पती ने सामुहिक रूप से रक्तदान कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया। कोविड के समय सेवा देने वाले जोगेन्द्र गोदारा अपनी पत्नी के साथ शिविर पहुंचे और दोनो ने ही एक साथ रक्तदान दिया। दम्पती के रक्तदान देने पर स्थानीय लोगों ने आभार जताया।

दुल्हन को घर छोड़ पहुंचे रक्तदान शिविर
गिड़ा पंचायत समिति के मदो की ढाणी निवासी रावतसिंह वल्द मानसिंह भाटी शादी के बाद दुल्हन को घर छोड़ सामाजिक रस्मों को बीच में छोड़ कर रक्तदान करने पहुंचे, सजे धजे दुल्हे ने बायतू रक्तदान शिविर में रक्तदान कर हरीश चौधरी का जन्म दिन मनाया।

ग्राम पंचायतों मे लगाये परिंडे
हरीश चौधरी के जन्म दिन पर बायतू विधानसभा क्षेत्र की गई ग्राम पंचायतों में सरपंचो, ग्रामीणों ने पक्षियों के लिए परिडे भी लगाये। बायतू पंचायत समित की बोड़वा, बूठासरा, खरंटिया, गोदारों का सरा सहित कई ग्राम पंचायतों मे परिंडे लगाये गये।

गिड़ा में गायों को हरा चारा डाला गया
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी के जन्मदिवस पर गिड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पर भी कई दान पुण्य कार्य किए गए।  हरीश चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय पर गायों को हरा चारा डाला गया साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किए गए इस अवसर पर गिड़ा के पूर्व सरपंच पूनमाराम घाट, उर्जाराम गोदारा, रूपाराम सारण, भोलाराम दर्जी, रूपा राम सारण, स्वरुप जाखड़, अशोक जाखड़, चुनाराम, घमा राम सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाड़मेर में मूक बधिरों विद्यार्थियों को कराया भोजन
चौधरी के जन्म दिन के अवसर पर जिला मुख्यालय पर नंदी गौशाला में गायों को हरा चारा डाला गया, वही मूक बधिर विद्यार्थियों को खीर-पुडी का भोजन करवाया गया।
 
रक्तदान शिविर में प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खान, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, गिड़ा प्रधान जानकी देवी, शिव प्रधान महेंद्र जाणी, वगताराम जांगू, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, जोगाराम सारण, सुरेश सिहाग, जोगेंद्र गोदारा, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता मौजूद रहे।