स्वास्थ्य सचिव ने किया चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

Apr 24, 2022 - 15:21
 0
स्वास्थ्य सचिव ने किया चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य सचिव ने किया चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन सचिव डा. पृथ्वीराज ने शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल का आकस्मिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। डॉ. पृथ्वी उदयपुर संभाग के दो-दिवसीय निरीक्षण विजिट पर हैं। इस दौरान उन्होंने चित्तौडगढ़ सर्किट हाउस में जिले की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की। समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।  

जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान शासन सचिव ने चिकित्सालय के ओ.पी.डी. ब्लॉक, एक्स-रे विंग, सी.टी. स्केन यूनिट, ब्लड बैंक व ब्लड सैेपरेशन यूनिट, इत्यादि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने एक्सट डॉयलेसिस यूनिट, सर्जिकल एवं इनडोर वार्डस, आई.सी.यू., शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की एस.एन.सी.यूनिट प्रबंधन का निरीक्षण किया। 

डॉ. पृथ्वी ने राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रेल से संचालित मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के डई-रन गतिविधियों सहित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने जिला औषधि भण्डार का निरीक्षण कर औषधियों की अॅानलाईन डिमांड एंड सप्लाई, क्वारान्टाईन औषधियों, ड्रगवेयर हाउस गतिविधियों की जानकारी ली एवं यथासमय औषधियों के डिमांड-सप्लाई प्रबंधन को बनाये रखने के निर्देश दिये। साथ ही शासन सचिव ने चित्तौड़गढ़ के निर्माणधीन मेडिकल कॅालेज भवन का निरीक्षण किया। 

इस दौरान अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) रतन लाल, प्रिन्सिपल मेडिकल कॅालेज डा. विजय गुप्ता, पीएमओ डा. दिनेश वेष्णव, सीएमएचओ चित्तौड़गढ़ डा. रामकेश गुर्जर सहित समस्त चिकित्सकगण एवं नर्सिगकर्मी भी उपस्थित रहे।