गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक थे: माली

May 22, 2022 - 13:36
 0
गांधी भारत में सूचना क्रांति के जनक थे: माली

बाड़मेर: पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज शनिवार को कांग्रेस कार्यालय में नगर परिषद सभापति दीपक माली की अध्यक्षता में मनाई गई। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति दीपक माली ने कहा कि राजीव गांधी भारत में सूचना क्रान्ति के जनक माने जाते हैंI

देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश चंद सोंलकी ने कहा कि स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाने का काम राजीव गांधी ने किया। साथ ही मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार दिलाया। 

कार्यक्रम को उपप्रधान छोटूसिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख सोहनलाल चौधरी, आजादसिंह राठौड़ ने भी संबोधित कर राजीव गांधी द्वारा प्रधानमंत्री के तौर पर किए गए ऐतिहासिक कार्यो का उल्लेख किया। वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी मेवाराम सोनी ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को सुबह 11 बजे पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्व.गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

श्रद्धांजलि सभा में मिश्रीमल जेलिया, वशील अहमद, महावीर बोहरा, प्रवीण सेठिया, जगदीश जाखड़, सोनाराम, नीरज जोशी व ओमप्रकाश चौधरी सहि कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।