जिले के कई ग्रामीण क्षैत्र में नकली शीतल पेय पदार्थों की भरमार, 7बच्चों की मौत के बाद भी सबक नहीं
ग्रामीणों का निवेदन है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ऐसे नकली ब्रांडों में बैचने वाले शीतल पेय पदार्थों में पेप्सी व अन्य नकली ब्रांडों पर रोक लगाई जाए वरना एक दिन जालोर जिले में भी ऐसा गम्भीर हादसा हो सकता है।

जालोर/मोदरान :- सिरोही जिले में पिछले दिनों शितल पेय पदार्थ के नाम से प्लास्टिक पाइप में मिलने वाली एक और दो रुपए की पेप्सी की वजह से सात बच्चों की मौत का कारण बताया जा रहा है उसके बाद सिरोही जिला प्रशासन ने पुरे जिले ऐसे शितल पेय पदार्थों पर रोक लगा दिया।
लेकिन जालोर जिले के मोदरान ,आहोर , सायला, रेवतड़ा,धानसा, जीवाणा, रामसीन सहित ऐसे कई गांवों में कई अलग नामों व ब्रांडों में एक व दो रुपए की पेप्सी के साथ साथ दस व बीस रुपए में कोल्डड्रिंक व शितल पेय पदार्थों की बिक्री भी धंधले से हो रही है । तो सिरोही में प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से ऐसे नकली पेय पदार्थों को बंद करवा दिया लेकिन इधर जिले भर में धंधले से बिक्री हो रही है।
ग्रामीणों का निवेदन है कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ऐसे नकली ब्रांडों में बैचने वाले शीतल पेय पदार्थों में पेप्सी व अन्य नकली ब्रांडों पर रोक लगाई जाए वरना एक दिन जालोर जिले में भी ऐसा गम्भीर हादसा हो सकता है।