बायतु/बाड़मेर: पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी मंगल वार को अपने विधानसभा के दौरे पर रहे। इस दौरान वे गिड़ा के लापुन्दड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय व बायतु के साइयों का तला व हुड्डो की ढाणी में गंगावास में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में शामिल होकर विद्यार्थियों का खेल के प्रति मनोबल बढ़ाया एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस दौरान हरीश चौधरी को अपने बीच पाकर स्थानीय ग्रामीणज़न काफी खुश नजर आए।
इन कार्यक्रमों के दौरान पूर्व मंत्री चौधरी का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौ
पर पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने कहा की आज का युग ज्ञान का है, जो योग्य व ज्ञानी होगा वो समाज व इंसान दुनिया मे आगे बढ़ता है, बच्चे में अच्छे संस्कार परिवार के व्यवहार व आचरण से बेहतर संस्कार व योग्य संतान बनेगी। इसी तरह सांईयों की तला हुड्डो की ढाणी में खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों व स्थानीय ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव के स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग के बिना विद्यालय व शिक्षा का विकास संभव नहीं है। समाज को शिक्षा के विकास के लिए बढ़ चढ़कर आगे आना होगा। वही बताया की राजस्व विभाग में सेंट्रल मेन्ट का काम शुरू हुआ है।
हर राजस्व गांव को इकाई मानकर 15 दिन में आपत्ति दर्ज करवा सकते है इसका सर्वे शुरू हो रहा है जिसे लेकर सतर्क रहने का ग्रामीणों से आह्वान किया। इसके पश्चात विधायक चौधरी ने रेवाली में कृषि समाधान को लेकर बाटाडू व आसपास के स्थानीय किसानों व विधुत विभाग के सहायक अभियंता के साथ बैठक ली।