राजस्थान जनजागृति पदयात्रा का बनाड़ में भव्य स्वागत कांग्रेस जोधपुर देहात ने किया

Nov 13, 2022 - 15:13
 0
राजस्थान जनजागृति पदयात्रा का बनाड़ में भव्य स्वागत कांग्रेस जोधपुर देहात ने किया
राजस्थान जनजागृति पदयात्रा का बनाड़ में भव्य स्वागत कांग्रेस जोधपुर देहात ने किया
कांग्रेस पदयात्रा का नेतृत्व पूर्व महापौ रामेश्वर दाधीच कर रहे हैं और जिसकी शुरुआत महात्मा गांधी प्रतिमा मेडिकल कॉलेज से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिनांक 11 नवंबर 2022 को की थी अजय यात्रा बनाड़ पहुंचने पर युवा कांग्रेस जोधपुर देहात अध्यक्ष रामनिवास बुध नगर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का नेतृत्व कर रहे रामेश्वर दाधीच का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया एवं यात्रा में युवा कांग्रेस जोधपुर देहात के महासचिव अशोक डारा व श्रवण बावरला का भी माला पहन कर स्वागत किया युवा कांग्रेस के दोनों पदाधिकारी पूरी यात्रा में यात्री के रूप में साथ रहेंगे !
ज्ञात रहे यह यात्रा लगभग 30 दिन का सफर जोधपुर से बिलाडा बर से होते हुए देवली उनियारा पहुंचेगी जहां राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत कर उनके साथ शामिल हो जाएगी ! यात्रा का बनाड़ पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों स्वयंसेवक संगठनों पंचायती राज के जनप्रतिनिधियों व कांग्रेस जनों ने बहुत ही गर्मजोशी से स्वागत किया एवं यात्रियों का मान सम्मान किया उसके बाद में यात्रियों को हनुमान वाटिका बनाड़ मैं विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए यात्रा के नेताओं ने अपनी यात्रा का उद्देश्य राजस्थान की जनता में जनजागृति एवं भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन के लिए यात्रा निकाली जा रही है
इसके बारे में बताया हनुमान वाटिका बनाड़ में बनाड़ के समाजसेवी भामाशाह एवं पूर्व सरपंच गोपाराम कड़वासरा ने यात्रियों के रुकने की व्यवस्था सभा का आयोजन करवाया यात्रा में वीपी सिंह कूड़,भंवर देवासी सहित कई युवा वरिष्ठ कांग्रेस जन में समाजसेवी सम्मिलित है रामनिवास बुध नगर ने बताया कि यात्रा कांग्रेस पार्टी की राहुल गांधी नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा वे राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में राजस्थान के नागरिकों को जन जागरण के उद्देश्य से निकाली जा रही है जिसमें राजस्थान सरकार ने पिछले अपने 4 साल के कार्यकाल में राजस्थान की जनता के लिए जो जन कल्याणकारी योजनाएं लाई है जैसे चिरंजीवी योजना पुरानी पेंशन योजना बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर आदि योजनाओं की जनजागृति करते हुए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होगी !
Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.