चावण्डा में युको बैंक सेवा केन्द्र का उद्घाटन बैंक की लाइनों से मिला छुटकारा

केरू पंचायत समिति के गांव चावण्डा में यूको बैंक सेवा केन्द्र का विधिवत उद्घाटन हुआ। संचालक भारतीय जीवन बीमा के वरिष्ठ अभिकर्ता व युको बैंक के प्रतिनिधि व्यावासायिक संवाददाता राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने जनता की सुविधार्थ ने यूको बैंक सेवा केन्द्र का स्थाई सेवा केन्द्र खोला उद्घाटन भारतीय जीवन बीमा निगम के बालेसर शाखा के प्रबंधक के आर पालीवाल के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया।इस मौके पर ग्राम पंचायत वासी बड़ी तादाद में मौजुद रहे, ग्रामवासियों ने बताया की राजपुरोहित ने कोरानाकाल के दौरान घर घर जाकर नकदी लैन देन की सुविधा प्रदान की।अब सेवा केन्द्र खुलने से ग्रामवासियों को लेनदेन व खाता खुलवाने के लिए बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी जीवन बीमा सेवाएं,वाहन बीमा सेवाएं, बैंकिंग सेवाएं एवंम ईमित्र की सेवाओं का लाभ एक ही छत के नीचे मिलेगा। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का फतेहसिंह राजपुरोहित द्वारा धन्यवाद प्रकट किया