बाड़मेर/बायतु। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनिया संडा धोरा में बुधवार को आयोजित वार्षिकोत्सव व भामाशाह सम्मान समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बच्चों के सर्वागिण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हम सब तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे अच्छे गुणों को अपनाएं तो हमारा समाज बेहतर हो सकता है। माता-पिता का दायित्व है कि वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के अलावा संस्कार दें। विधायक चौधरी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिये व सामाजिक विकास को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय व अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय विकास के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही ग्रामीणों द्वारा बनिया संडा धोरा पर रोडवेज बस का स्टॉपेज करवाने की मांग पर चौधरी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि रोडवेज बसों का स्टॉपेज आने वाले समय मे होगा। इसके पश्चात भूमिदान दाता स्वर्गीय ताजाराम गोदारा परिवार को पूर्व मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में भामाशाह पवन गोदारा, देवाराम जाखड़, किस्तूरा राम सारण, बजरंग सऊ, घनश्याम गोदारा, भूपेंद्र जाखड़ ने विधालय विकास के लिए सहयोग किया। इस दौरान यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गोदारा, पीईईओ महेंद्र कुमार डऊकिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कड़वासरा, कैप्टन किस्तूरचन्द लेगा, भीखाराम, जालाराम, सूरे खान, प्रेमाराम कड़वासरा, रायसिंह, वगताराम, घमण्डाराम, हनुमान राम गोदारा, रूखा राम कड़वासरा, उम्मेद अली समेत आदि ग्रामीण ज़न मौजूद रहे।
चौधरी ने आवास पर की जनसुनवाई, - समस्यांए सुन तत्काल निकारण के दिए निर्देश।
बायतु। पूर्व कैबिनेट मंत्री व बायतु विधायक हरीश चौधरी बुधवार को बायतु पनजी स्थित आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों के अभाव-अभियोग सुने और अधिकारियों को जनसमस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान चौधरी ने पूरी संवेदनशीलता के साथ सभी की समस्याएं सुनी और तत्काल दूरभाष पर अधिकारियों को उनके समाधान के दिशा-निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान चौधरी ने कहा कि क्षेत्र का विकास करवाना पहला लक्ष्य हैं। विधायक हरीश चौधरी की जनसुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण विभाग, मनरेगा, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई।