बढ़ती गर्मी में पक्षियों के लिये 352 पलिंडे लगाए गए

May 23, 2022 - 11:39
 0
बढ़ती गर्मी में पक्षियों के लिये 352 पलिंडे लगाए गए

--- मदनसिंह राजपुरोहित

 जोधपुर :इस बढ़ती तेज धूप और गर्मी में मनुष्य ही नही बल्कि बेजुबान पक्षियों के भी हाल बेहाल हैं इसी बीच गर्मियों के दिनों बर्तन में पानी रखे, व्रक्ष ओर छत पर I बावडी गांव के योगदान देने वाले दिल लगी बहुत अलग ही दिखाई देती हैं ग्रामीण लोगों ने बेजुबान पक्षियों के लिये जमा कर राशि  पूरे गांव में 352 पलिंडे लगाये गया। 

इस बढ़ती गर्मी में इन बेजुबान पक्षियों के लिये योगदान करते हुवे। कुछ लोगो ने चंदा जमा करके इस योग्यता को कार्य को पूरा किया गया जिसमें सबने बढ़ चढ़ के योगदान दिया इन बिन बोले पक्षियों को भी इस भीषण गर्मी में भी जीवन बिताना पड़ रहा है जिसमे योग्यता देने वाले लोगों का योगदान रहा जिसमे बावडी गांव के अलावा भी कही दूसरे जगहों से चंदा दिया गया  जब इसकी जानकारी मिली तो बाहर के भी कही लोगो ने जमा करवाई गई राशि जिसमे पक्षियों के लिये पलिंडे ओर दाना चुगने के लिये बर्तन लगाए गये ओर उसमे कुछ पौधे भी लगाए जाएंगे। 

इस कार्य को सफल बनाने वाले श्रवणसिंह राजपुरोहित ने गांव के सभी ग्रुप में मेसेज के माध्यम से इस गौरया यानी पक्षियों के लिये जमा की राशि को कार्य को पूण करने का काम किया  ओर सबके साथ मिलकर बताया कि प्यारे पक्षियों  को पानी पिलाये, आओ इस आदत को संस्कार बनाये की बात रखी और साथ मे सबको बोला कि जिसके पास  नजदीक हो वो उसका ध्यान रखने का बेड़ा ले। 

ओर साथ मे कही दूसरे गांव के लोग भी इसमें योगदान दिया गया साथ मे गांव के सभी युवा साथी सबने मिलकर लगाए गये बावडी ग्राम एक दिन, गौरया दिवस के रूप में मनाया गया और साथ मे श्रवणसिंह बावडी ने सबको बताया गया कि सबको ऐसा बेजुबान के लिये अपने अपने घरों दुकानों पर घर के छतों ओर व्रक्ष पर लगाये ताकि भटकते पक्षियों के लिये मदद मिल सके  इस पुनीत कार्य में ग्रामीण लोग शामिल रहे और अपना योगदान दिया।