द मिस ग्लोब इंडिया के नेशनल डायरेक्टर बने जयपुर के योगेश मिश्रा

मिस ग्लोब इंटरनेशनल  में इंडिया से द मिस ग्लोब इंडिया अल्बानिया में करेगी देश का प्रतिनिधित्व

Tue, 20 Sep 2022 04:40 PM (IST)
 0
द मिस ग्लोब इंडिया के नेशनल डायरेक्टर बने जयपुर के योगेश मिश्रा
द मिस ग्लोब इंडिया के नेशनल डायरेक्टर बने जयपुर के योगेश मिश्रा

जयपुर: फ्यूजन ग्रुप के डायरेक्टर व मिस राजस्थान के आयोजक राजस्थान में ब्यूटी पेजेंट के प्रणेता योगेश मिश्रा ने फिर जयपुर का नाम रोशन करते हुए इंटरनेशनल टाइटल द मिस ग्लोब के नेशनल डायरेक्टर बनकर राजस्थान का नाम फिर से रोशन कर दिया ।

गौरतलब है कि योगेश मिश्रा मिस राजस्थान ब्यूटी पेजेंट्स पिछले 24 साल से राजस्थान में आयोजित कर रहे हैं साथ ही ये मिसेज राजस्थान, मिसेज एशिया के आयोजन भी करते आ रहे है व रिसेंटली मिसेज यूनिवर्स के नेशनल डायरेक्टर के रूप में भी अप्वॉइंट हुए हैं ।

मिस राजस्थान की गर्ल्स नेशनल ब्यूटी पेजेंट्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करके अच्छा नाम कमा रही है अब देश को रिप्रेजेंट करने के लिए भी
द मिस ग्लोब मे इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए देश की गर्ल्स को नए आयाम मिलेंगे। मिश्रा ने बताया पूर्व में 
मिस यूनिवर्स  सुष्मिता सेन आईएम शी के नाम से अपने ब्यूटी पेजेंट के थ्रू ग्लोब में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा करती थी यह टाइटल अब योगेश मिश्रा द्वारा आयोजित किया जाएगा यह राजस्थान के लिए एक बड़ी बात है