जयपुर के योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा बने 'द मिस ग्लोब इंडिया' के नेशनल डायरेक्टर
मिस ग्लोब विनर डीयाना मोरेनो करेंगी ऑफिशियल अनाउंसमेंट

जयपुर – राजस्थान की पिंक सिटी एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने को तैयार है! फ्यूजन ग्रुप के फाउंडर डायरेक्टर और 'मिस राजस्थान' के आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए 'द मिस ग्लोब इंडिया' के नेशनल डायरेक्टर का खिताब हासिल किया है। यह उपलब्धि राजस्थान को ग्लोबल ब्यूटी पेजेंट्स में और ऊंचाइयों तक ले जाने का अवसर देगी।
मिस ग्लोब विनर डीयाना मोरेनो करेंगी जयपुर विजिट
'द मिस ग्लोब इंडिया' की ऑफिशियल अनाउंसमेंट और प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मिस ग्लोब विनर डीयाना मोरेनो जयपुर पहुंच रही हैं। इस दौरान वे टूरिज्म और कल्चर प्रमोशन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
जयपुर में होंगे ग्रैंड इवेंट्स – अगस्त में होगा बड़ा आयोजन
16 से 20 फरवरी के बीच जयपुर में 'मिस ग्लोब इंडिया' प्रमोशन इवेंट्स होंगे, जिनमें शहर की ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति को वैश्विक मंच पर प्रमोट किया जाएगा। इसके अलावा, अगस्त में भव्य रूप से 'द मिस ग्लोब इंडिया' का आयोजन होगा, जहां से विजेता अल्बानिया में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।
योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा का ब्यूटी पेजेंट्स में योगदान
योगेश मिश्रा राजस्थान में 27 वर्षों से 'मिस राजस्थान' और 'मिसेज राजस्थान' जैसे प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट्स का आयोजन कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने 'मिस सेलीस्ट इंडिया' का भी सफल आयोजन किया, जिससे भारत की लड़कियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला।
अब 'द मिस ग्लोब इंडिया' के आयोजन से भारतीय प्रतिभागियों को मिस यूनिवर्स और अन्य बड़े प्लेटफॉर्म्स की तरह ग्लोबल स्टेज पर जाने का मौका मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पहले मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ‘आई एम शी’ नाम से इस प्रतियोगिता का आयोजन करती थीं। अब यह ऐतिहासिक जिम्मेदारी योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा के नेतृत्व में होगी।
डीयाना मोरेनो का जयपुर टूर (16 से 20 फरवरी) – प्रमुख कार्यक्रम
16 फरवरी
- जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत समारोह
- होटल रूपगढ़ पैलेस (दिल्ली रोड) में ठहराव
17 फरवरी
- जयपुर सिटी टूर – सिटी पैलेस, हवामहल और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का दौरा
18 फरवरी
- होटल वी सरोवर पोर्टिको (एमआई रोड) में कार्यक्रम
- जय श्री टेड़ीवाल महापुर स्कूल में छात्रों संग इंटरेक्टिव सेशन
- प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
19 फरवरी
- होटल वी सरोवर पोर्टिको में ट्रेडिशनल फोटोशूट
- रामबाग पैलेस में 'मिस ग्लोब इंडिया' पोस्टर अनावरण
- डिनर इवेंट (मुख्य अतिथि – भारत 24 के सीएमडी जगदीश चंद्र)
20 फरवरी
- 'जयपुर की यादें' कार्यक्रम – पिंक सिटी की चारदीवारी में लोकल शॉपिंग टूर
अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की बेटियों को मिलेगा नया मुकाम!
'द मिस ग्लोब इंडिया' का आयोजन भारतीय ब्यूटी पेजेंट इंडस्ट्री में नया आयाम जोड़ने जा रहा है। इससे देश की टैलेंटेड लड़कियों को ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।