रवि मुंड की पुण्यतिथि पर पैसठ लोगों ने किया रक्तदान
--- मदनसिंह के राजपुरोहित
जोधपुर : स्वर्गीय रवि चौधरी की पहली पुण्य तिथि पर पाल स्थित गंगा हस्पताल में परिजनों और उनकी मित्र मंडली की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है डॉक्टर प्रेमाराम ने बताया कि शिविर में 65 युवाओं ने रक्तदान किया इसमें मथुरादास माथुर हॉस्पिटल की ब्लड बैंक टीम ने संग्रहण किया।
इस अवसर पर गणपत सारण डॉक्टर सुरेश सैनी डॉ मुकेश सारण,डॉ प्रभुराम,अरुण भाकर,रामनिवास छाबा,महेंद्र सारण, अविनाश पुनिया,डॉ रणजीत मुंड,डॉ ओमाराम साई, दिनेश पटेल,पारस मुंड,अशोक विश्नोई, राकेश विश्नोई, महेंद्र सांगवा, सुनील लोल,सवाई पुनिया,लक्मन साई, मिथुन पंडित,सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।पुनाराम मुण्ड ओर गणपत मुण्ड ने रक्तदाताओं का माला पहनाकर अभिनन्दन किया