'हरियाणा हो या राजस्थान जीरो टॉलरेंस हैं म्हारो काम' जैसे श्रवण सागर के डायलॉग 06 सितम्बर से गूजेंगे सिनेमाघरों में

काफी इंतजार के बाद फाइनली राजस्थानी फिल्म 'भरखमा' 06 सितम्बर से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। इस फिल्म को पीके सोनी एवं सोनी सांवता एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।

Sep 1, 2024 - 19:38
 0
'हरियाणा हो या राजस्थान जीरो टॉलरेंस हैं म्हारो काम' जैसे श्रवण सागर के डायलॉग 06 सितम्बर से गूजेंगे सिनेमाघरों में
'हरियाणा हो या राजस्थान जीरो टॉलरेंस हैं म्हारो काम' जैसे श्रवण सागर के डायलॉग 06 सितम्बर से गूजेंगे सिनेमाघरों में

काफी इंतजार के बाद फाइनली राजस्थानी फिल्म 'भरखमा' 06 सितम्बर से सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही हैं। इस फिल्म को पीके सोनी एवं सोनी सांवता एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है। भरखमा (Bharkhama) फिल्म में श्रवण सागर कल्याण, अंजलि राघव, गरिमा कपूर, राजवीर गुर्जर बस्सी और निक्स बोहरा ने अभिनय किया हैं। 

फिल्म राजस्थान के लोगों की कठिनाइयों और क्लेशों के माध्यम से एक कहानी बुनती हुई प्रतीत होती है, जिसमें उनकी भाषा और संस्कृति के लिए भावनात्मक जुनून बहता है। पारंपरिक राजस्थानी सेटिंग, रंगीन वेशभूषा और लोक संगीत की झलक एक ऐसी फिल्म की ओर इशारा करती है जो इस क्षेत्र की भावना को चित्रित करने में अधिक प्रामाणिक होने का प्रयास करती है। 

एक्टर श्रवण सागर ने कहा कि हम पिछले कई साल से राजस्थानी सिनेमा और भाषा के लिए काम कर रहे है, इस बार हमने राजस्थानी साहित्य पर ही फिल्म बनाई है। फिल्म में 'हरियाणा हो या राजस्थान जीरो टॉलरेंस हैं म्हारो काम' जैसे कई डायलॉग हैं जो 06 सितम्बर से सिनेमाघरों में गूजेंगे। 

सागर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत फिल्म 'द हीरो - अभिमन्यु' से की, जिसमें इंस्पेक्टर अभिमन्यु की भी भूमिका निभा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : भरखमा फिल्म से जुड़ने पर अंजलि राघव का राजस्थान में बस जाने का मन क्यों हुआ?

Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com