जयपुर: गांधी पथ वेस्ट वैशाली नगर में राधे सेवा समिति की तरफ से आयोजित श्रीमद भागवत गीता कथा के समापन पर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूनम अंकुर छाबड़ा मुख्य अतिथि रूप में सम्मिलित हुईं। पूनम अंकुर छाबड़ा ने कथा में अपने संबोधन में कहा कि भागवत कथा में जाना सौभाग्य ही है, भगवान के भजनों का आनंद लेने के साथ जो सकारात्मक ऊर्जा मिलती है वो शायद हमें कहीं और से प्राप्त नहीं हो सकती।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने गौ माता की सेवा को सर्वोत्तम बताया। नशा नाश की जड़ है। सभी को नशा न करने की शपथ दिलाई।
गौरतलब है पूनम अंकुर छाबड़ा पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा जी की पुत्रवधू हैं जिनकी शहादत इस मिशन की दौरान हुई, उनके इस शराबबन्दी आंदोलन को देश-विदेश में जनजागरूकता के माध्यम से पूनम अंकुर छाबड़ा अनेक वर्षों से फैला रही हैं।
पूनम अंकुर छाबड़ा ने कथावाचक व्यास जी व उम्मेद सिंह शेखावत जी का धन्यवाद अर्पित किया।
कथा के व्यस्थापक तेजपाल चौधरी, देवी राम गुप्ता, बंशी लाल कुमावत, कृष्ण राव, राकेश कुमावत, जयादित्य सिंह शेखावत, कैलाश जांगिड, कल्पना गुप्ता, आशा राजावत, कृष्णा चोपड़ा, योगिता चौधरी, ममता कुमावत,समस्त गिरिराज विहार कॉलोनी निवासी ने किया।