रोटरी क्लब जयपुर रॉयल द्वारा जर्जर विद्यालय भवन का नवनिर्माण

May 10, 2022 - 22:09
May 10, 2022 - 22:09
 0
रोटरी क्लब जयपुर रॉयल द्वारा जर्जर विद्यालय भवन का नवनिर्माण

श्री बी डी कल्ला, शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय कानोता के नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया गया। इस भवन का नवनिर्माण स्थानीय रोटरी क्लब जयपुर रॉयल द्वारा किया गया है। मुख्य अतिथि के रूप श्री कल्ला ने रोटरी क्लब के सेवा कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा इस विद्यालय को सरकार की और से पांच और कमरे देने की घोषणा की। 

क्लब अध्यक्ष हरीश खत्री ने बताया कि विद्यालय परिसर जर्जर अवस्था में था, वर्षा ऋतु में छतों से पानी कक्षा में आता था तथा बालिकाएं पढ़ नहीं पाती थी। पूर्व रोटरी प्रांतपाल रमेश अग्रवाल द्वारा रोटरी इंटरनेशनल से इस विद्यालय के भवन के लिए 24 लाख रुपये का प्रस्ताव स्वीकृत करवाया गया तथा चालू सत्र में पूरे भवन का नवीनीकरण किया गया। छत तथा कमरों की मरम्मत, बरामदे में नया कोटा स्टोन का फर्श, नए टॉयलेट तथा पेयजल स्टेशन का निर्माण, नया कक्षा फर्नीचर, वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन के कोर्ट तथा खेल सामग्री आदि उपलब्ध करवाए गए।

परियोजना चेयरमैन राकेश गुप्ता ने क्लब के द्वारा की जाने वाली विभिन्न सेवा गतिविधियों की जानकारी दी। आईआईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक गुप्ता विशिष्ठ अतिथि थे तथा अध्यक्षता रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अशोक मंगल ने की। मंच संचालन प्रबोध जैन ने किया । इस अवसर पर विनोद कपूर, रतन सिंह अरोरा, रवि कामरा, संदीप ढींगरा, कमल गुलाटी, हेमेंद्र शर्मा, संजय कौशिक, मोहनीश मेहरा, बिष्नु बिरला, वी के गुप्ता, विजय राजोरिया, पी सी मित्तल, अजोय कल्ला, डी डी सोनी, जी एल खुराना, जे पी मल्होत्रा, राजेंद्र प्रधान, रमेश चंद गोयल, परेश तनेजा, भरत मखीजा, विजेंद्र मित्तल, सुशील गोयल, अर्चना खत्री तथा सुमन नारंग मौजूद थे। स्थानीय विधायक श्री लक्ष्मण मीणा ने भी रोटरी क्लब का शिक्षा के क्षेत्र में किये गए इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।

विद्यालय प्राचार्या श्रीमती विजयलक्ष्मी मीणा द्वारा आगंतुकों का स्वागत किया गया।