रोपसी में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या 25 अप्रैल को, तैयारी में जुटे सैकडो कार्यकर्ता
जालोर जिले में इस वर्ष अकाल के चलते वर्तमान समय में गौ वंशो की दयनीय हालातों को सुधारने हेतु संत महात्माओं की संत प्रेरणा से राजस्थान की वीर प्रसुता भुमी जनपद जालोर के भीनमाल तहसील के रोपसी गांव के श्री जागनाथ गौ सेवा समिति के तत्वावधान में गौ सेवार्थ हेतु गांव के स्थानीय परिसर में 25 अप्रैल को एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या एंव गौ करूण पुकार वैदना का आयोजन रखा गया है। गौ पुत्र हरीश कुमार पुरोहित आलड़ी ने बताया कि गांव के स्थानीय गौशाला में विगत चार साल से 400 से अधिक गौवंशो की सेवा बड़े ही मातृ-पितृ तुल्य भाव के साथ समस्त रोपसी ग्रामवासियों द्वारा सेवा कि जा रही है।
25 अप्रैल की शाम को गौ प्रवचन आशिर्वाद देने हेतु संत महात्मा एंव गादीपती मठाधीश पधार रहे है ।गौ रत्न डाक्टर ओमजी मुंडेल एंव मुकेश वैष्णव अपनी वाणी से भजनों कि प्रस्तुति देंगे। आयोजन का लाईव प्रसारण भवानी फिल्म्स यु टयुब चैनल, एंव गौ धाम चोरा फैसबुक पेज , गौ धाम चोरा यु टयुब चैनल पर किया जायेगा।पुरोहित ने बताया कि इस आयोजन को सफल एंव एतिहासिक बनाने हेतु आयोजन के आयोजक जय बाबा री ग्रूप व रोपसी के समस्त ग्रामवासियों द्वारा जालोर जिले के सैकडो गांवो के गौ भक्तो एंव ग्रामवासीयों को निमंत्रण दिया जा रहा है। गांवों गांवों में बैनर व होर्डिंग लगाते जा रहे हैं । प्रसार प्रचार में सैकडो कार्यकर्ता लगे हुए हैं।
संत महात्माओं गौ भक्तो को निमंत्रण पत्रिका पिले चावल बांटे जा रहे हैं। रोपसी गांव के तमाम राजस्थानी प्रवासी गौ भक्तो को आयोजन में शामिल होने के लिए गांव आ रहे हैं। सोशियल मीडिया पर चारों तरफ आयोजन को लेकर प्रसार प्रचार हो रहा है। उक्त जानकारी गौ पुत्र हरीश कुमार पुरोहित आलड़ी ने एक प्रेंस विज्ञप्ती जारी कर दी।