मात्र पॉली हाउस के निर्माण से ही नहीं, सही प्रबंधन से बढ़ेगी आय- डॉ कौशिक

May 23, 2022 - 21:00
May 23, 2022 - 21:01
 0
मात्र पॉली हाउस के निर्माण से ही नहीं, सही प्रबंधन से बढ़ेगी आय- डॉ कौशिक

राजस्थान कृषि महाविद्यालय के उद्यानिकी विभाग में स्नातक विद्यार्थी हेतु पॉली हाउस प्रबंधन पर छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन 23 मई 2022 को कीया गया । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आर. ए. कौशिक ने कहा कि वर्तमान समय में अधिक लाभ कमाने तथा मूल्यवान सब्जियों के उत्पादन को देखते हुए पाली हाउस का निर्माण काफी संख्या में हो रहा है परंतु निर्माण के बाद सही प्रबंधन वह उन्नत तकनीकी के ज्ञान के अभाव के कारण पाली हाउस तकनीकी का समुचित परिणाम नहीं प्राप्त हो रहा है कृषक बंधु पाली हाउस लगवा लेते हैं पर सही प्रबंधन नहीं कर पा रहे हैं ऐसे में पाली हाउस प्रबंधन कि समुचित जानकारी कृषक वह विद्यार्थी गण को प्रदान करना प्रधान आवश्यकता है । 

पाली हाउस लगाने के पश्चात उसका प्रबंधन सही प्रकार कर के ही कृषक बंधु अपेक्षित लाभ अर्जित कर सकते हैं । डॉ कौशिक ने कहा कि आज समाज में क्रय करने की क्षमता मैं बढ़ोतरी हुई है इसका लाभ कृषि जगत के सभी उद्यमियों को उठाना चाहिए । इसके लिए मांग के अनुसार विदेशी व मूल्यवान सब्जियों का गुणवत्ता उत्पादन कर समाज को उपलब्ध कराना चाहिए । 

समारोह के अध्यक्ष डॉ. एस. एस. शर्मा, अधिष्ठाता, राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने कहां कि आज का युग उद्यमिता का युग है इस समय विद्यार्थियों को कौशल विकास वह दक्षता प्राप्त कर राष्ट्र में नए उद्यम विकसित करने चाहिए जिससे कि राष्ट्र की अर्थव्यवस्था सुधरेगी एवं युवा वर्ग के लिए रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे । प्रशिक्षण प्रभारी डॉ कपिल देव आमेटा ने प्रशिक्षण के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न व्याख्यानो,  प्रायोगिक  कालांशो व विभिन्न गतिविधियों की रचना सदन के समक्ष प्रस्तुत की । 

डॉ. आमेटा ने बढ़ती पॉलीहाउस की संख्या व उनके प्रबंधन की  मांग को देखते हुए इस क्षेत्र में उद्यमिता की असीम संभावनाएं बताई । डॉ. आमेटा ने बताया कि इस प्रशिक्षण मैं विद्यार्थियों को पॉलीहाउस स्थापना के बाद उसके संपूर्ण प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी जिससे पाली हाउस प्रबंधन को विद्यार्थियों द्वारा अपनी आजीविका का साधन बनाने की प्रेरणा मिलेगी।डॉ. बी. जी. छीपा, प्रशिक्षण सह प्रभारी, ने समारोह में पधारे हुए अतिथियों एवं आयोजकों का धन्यवाद प्रेषित किया ।