महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्री का चौंकाने वाला दावा! कहा- उद्धव ठाकरे के 20 MLA हमारे संपर्क में

Sat, 25 Feb 2023 01:21 PM (IST)
 0
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्री का चौंकाने वाला दावा! कहा- उद्धव ठाकरे के 20 MLA हमारे संपर्क में
महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मंत्री का चौंकाने वाला दावा! कहा- उद्धव ठाकरे के 20 MLA हमारे संपर्क में

एक तरफ उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव की बात कर रहे हैं। वहीं एकनाथ शिंदे के गुट के मंत्री उदय सामंत ने सबको चौंकाने वाला एक अलग ही दावा किया है। सामंत ने कहा कि उद्धव ठाकरे के 15 से 20 विधायक हमारे संपर्क में हैं। अगले दो दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। सामंत ने कहा कि कार्यकर्ता व पदाधिकारी छोड़ कर न चले जाए, इसलिए उद्धव ठाकरे द्वारा उन्हें मध्यावधि चुनाव की घुट्टी पिला रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह धनुष-बाण दे दिया है। परंतु, अभी तक दूसरा कैबिनेट विस्तार नहीं हुआ है। इस पर शिंदे गुट के कई विधायकों ने नाराजगी भी जताई। 

कहा जा रहा है कि कि इससे कई विधायक भी खफा हैं। इसी के आधार पर संजय राउत ने फरवरी में शिंदे सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की थी। बहरहाल, फरवरी का महीना बीतने को है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। वहीं, उद्धव ठाकरे ने कस्बा और चिंचवाड़ उपचुनाव के मद्देनजर मतदाताओं से ऑनलाइन बातचीत की। इस बीच उन्होंने राज्य में मध्यावधि चुनाव कराने की संभावना जताई। ठाकरे के इस बयान का उदय सामंत ने पलटवार किया है।

'मध्यावधि चुनाव की हाल कोई संभावना नहीं है'

कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य में मध्यावधि चुनाव की कोई संभावना नहीं है। हमारे पास 170 विधायकों का समर्थन है। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे निराशा में घिर गए हैं। इसलिए वे इस तरह की बात कर रहे हैं। हाल 15 से 20 विधायक हमारे संपर्क में हैं। आने वाले दिनों में यह मामला भी सामने आएगा।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.