जैन युवा सेन ने पदमावत को मीडिया सेल का राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर किया नियुक्त
--- जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मुंबई । जैन समाज सर्वोच्च संस्था जैन युवा सेना ने शुक्रवार को भारत देश के युवा पत्रकार सक्रिय अधिकारी पवन जैन पदमावत को मीडिया सेल का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। पवन जैन पदमावत वर्तमान में कृष्णा कल्याण संस्थान, एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी, भारतीय पत्रकार संघ आदि सामाजिक संगठनों सहित पुलिस विभाग से जुड़े हुए प्रमुख कार्यकर्ता है।
जैन युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिनल भाई शाह ने कहा की संपूर्ण भारत देश में पवन जैन पदमावत एक समाज और देश के लिए मजबूत ऊर्जावान कर्मठ सक्रिय कार्यकर्ता है सदैव देश और समाज के कार्य में अग्रिम भूमिका निभाते हैं। किसी भी विषय के संबंधित शिकायत को लेकर या मीडिया न्यूज़ चैनल आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं।
जैन युवा सेना के राष्ट्रिय संगठन अध्यक्ष हर्ष वर्धन बाठिया ने कहा कि समाज में पवन जैन पदमावत के योगदान और सक्रियता को ध्यान में रखकर ही पवन जैन पदमावत को जैन युवा सेना में मीडिया सेल का राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी पर नियुक्त किया गया है।