हिन्दू हुंकार रैली का गाँव-गाँव जाकर दिया निमंत्रण

May 27, 2022 - 11:51
 0
हिन्दू हुंकार रैली का गाँव-गाँव जाकर दिया निमंत्रण

--- मदनसिंह के राजपुरोहित

जोधपुर ग्रामीण : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तत्वावधान में  जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर  पाल में 6 जून को  हिन्दू हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है । जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है । यह  रैली गाजियाबाद मठाधीश नारायणगिरी महाराज व तारातरा मठाधीश प्रतापपुरी महाराज सहित कई साधु सन्तो के सानिध्य में आयोजित होगी ।  

ईस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस राष्ट्रीय वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार,केंद्रीय मंत्री गिरिराजसिंह, जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी होंगे ।  जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला महामंत्री व हिन्दू हुंकार रैली संयोजक विरेन्द्रप्रतापसिह पाल  के नेतृत्व मे मोकलावास,खुडाला,बोरानाडा,सेवाला,गेलावास नन्दवान,दहिपङा खिचियान,जाटियासनी  व मेलबा सहित कई गाँवो में सभाओ को सम्बोधित कर हिन्दू हुंकार रैली का निमंत्रण दिया । 

ईस दौरान जिलाध्यक्ष बाबूसिह ईन्दा,भागीरथ भादू,लूणी प्रभारी अरविंद बर्रा, पंचायत समिति धवा प्रभारी सुरताराम देवासी,सह प्रभारी भीयाराम पटेल ,भान्डू उपसरपंच विक्रमप्रतापसिंह,मोहनसिह मोकलावास,मनोहरसिह खुडाला सहित कई वरिष्ठजन व ग्रामीण मौजूद थे ।