राउंड टेबल इंडिया के 9वी चार्टर दिन पर इंटरटेबल बॉक्स क्रिकेट लीग सीजन 2 का हुआ आयोजन
जयपुर हेरिटेज 185 और जयपुर वन राउंड टेबल इंडिया रहे आयोजक

जयपुर। शहर के ऑर्बिट मॉल के प्ले ऑल में इंटर टेबल बॉक्स क्रिकेट लीग कर दूसरे सीज़न का आयोजन हुआ ।
जयपुर हेरिटेज 185 और जयपुर वन राउंड टेबल इंडिया रहे लीग के आयोजक। जयपुर के 6 राउंड टेबल जे पी आर टी171, जे एच आर टी 185, जे जे आर टी191, जे आर टी233, जे यू आर टी272, जे टी आर टी292 ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
एरिया चेयरमैन हिमांशु मेंहदीरत्ता और जे एच आर टी चेयरमैन कपिल सिंघल ने बताया की प्रतियोगिता में 70 टेबल्स ने भाग लिया। टूर्नामेंट में जे एच आर टी 185 बनी विजेता टीम और जे पी आर टी 171 रही उपविजेता।
Also Read: जयघोषों के बीच प्रकट हुए भगवान श्री कृष्ण