एमपीयूएटी में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

Aug 16, 2022 - 15:34
 0
एमपीयूएटी में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
एमपीयूएटी में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
उदयपुर: महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रांगण में 76वां स्वतंत्रता दिवस पूर्ण हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। समारोह में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर डा. राठौड़ ने विश्वविद्यालय की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि विगत वर्ष में विश्विद्यालय ने अनेक उपलब्धियां प्राप्त की हैं जिनमें राज्य का प्रथम ”कुलाधिपति पुरस्कार”, विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों का भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् से प्रत्यायन,(accreditation) विद्यार्थियों का प्लेसमेंट, अनुसंधान के क्षेत्र में किये गये कार्य, वैज्ञानिकों द्वारा प्राप्त किये गये पेटेन्ट अवार्ड तथा उच्च स्तरीय शोध प्रकाशन आदि सम्मिलित हैं। नवाचारों का उल्लेख करते हुए कुलपति जी ने ड्रोन, आभासी तकनीक प्रयोगशाला की स्थापना जैसे प्रयासों में एमपीयूएटी की अग्रणी भूमिका की चर्चा करते हुए सम्बद्ध वैज्ञानिकों को बधाई प्रेषित की। डा. राठौड़ ने सभी से विश्वविद्यालय की प्रगति हेतु और अधिक प्रयास करने का आव्हान किया। 
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विश्वविद्यालय के कर्मचारियों तथा छात्रों के साथ-साथ विश्वविद्यालय के कार्यक्षेत्र के प्रगतिशील किसानों को भी सम्मानित किया गया। इनमें 6 संकाय सदस्य, 10 शैक्षणेतर कर्मचारी, 3 सहायक कर्मचारी, 19 विद्यार्थी, 1 विशिष्ट व्यक्ति सहित 8 टीम पुरस्कार प्रदान किये गये। साथ ही विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्रों से सम्बद्ध 32 प्रगतिशील किसानों को उनके द्वारा किये जा रहे नवाचारों तथा उन्नत कृषि कार्यों हेतु सम्मानित किया गया। 
Junja Ram मेरा नाम जुंजा राम है। पत्रकारिता के क्षेत्र में 07 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ मीडिया से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं सांगरी टुडे हिंदी के साथ एडिटर इन चीफ के तौर पर काम कर रहा हूँ। ईमेल: junjaram@hindi.sangritoday.com