पत्रकारिता जगत में आना चाहते है तो, ये कॉलेज है बेस्ट पत्रकारिता के लिए जाने पूरी खबर

इस कॉलेज का नाम “माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार है। कॉलेज के कुल चार कैंपम्स है, जिसमे मैन कैंपस भोपाल और बाकी तीन शाखा रीवा, खंडवा, दतिया में स्थित है।

Aug 5, 2022 - 01:11
 0
पत्रकारिता जगत में आना चाहते है तो, ये कॉलेज है बेस्ट पत्रकारिता के लिए जाने पूरी खबर
पत्रकारिता जगत में आना चाहते है तो, ये कॉलेज है बेस्ट पत्रकारिता के लिए जाने पूरी खबर

पत्रकारिता के इच्छुक स्टूडेंट जिन्हे पत्रकारिता करनी है, पर जानकारी के अभाव के कारण उन्हें जर्नलिज्म कॉलेज की ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में पूर्ण रूप से पत्रकारिता को समर्पित एक ऐसा कॉलेज जहा के स्टूडेंट मीडिया जगत के हर फील्ड में देखने को मिल जाएंगे।

इस कॉलेज का नाम “माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार है। कॉलेज के कुल चार कैंपम्स है, जिसमे मैन कैंपस भोपाल और बाकी तीन शाखा रीवा, खंडवा, दतिया में स्थित है।

Mcu ( माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता) में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन दोनो लेवल पर पत्रकारिता के विवन्न कोर्स उपलब्ध है। जिसमे ग्रेजुएशन लेवल पर मुख्य कोर्स BA.MC, BSC.EM , MM, BJCW आदि है।  और वही बात पोस्ट ग्रेजुएशन की करे तो मास्टर लेवल पर जर्नलिज्म के लिए भी कोर्स उपलब्ध है।

वही बात फीस की करे तो प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा में काफी कम है, क्युकी ये mp govt के देख रेख में है। 
प्रवेश के लिए इस साल से एंट्रेंस बेस पर विद्यार्थियों का चयन होता है। बाकी कॉलेज की अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट mcprv पर भी विजिट कर सकते है।

यह भी पढ़ें : पैन-इंडिया हाइब्रिड एजुकेशन सिस्टम की शुरुआत करेगा एडुटेक फर्म उत्कर्ष क्लासेस