इब्रा शुभन बनीं मिस उर्वशी 2023 की विनर, अनमोलदीप बाजवा फर्स्ट रनर अप और हर्षिता माहेश्वरी को मिला सेकेंड रनर अप का टैग

— चार फैशन सीक्वेंस में दिखी हाई एन्ड व ट्रेंडिंग कलेक्शन की झलक, टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरी अदाएँ। — ग्रूमिंग व अन्य एक्टिविटीज मिलाकर पाँच दिन तक चला इस पेजेन्ट का फिनाले। ——————————- मिस इंटरकॉन्टिनेंटल की ओर से एवं एलीट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे मिस केटेगरी के […]

Jun 21, 2023 - 00:21
 0
इब्रा शुभन बनीं मिस उर्वशी 2023 की विनर, अनमोलदीप बाजवा फर्स्ट रनर अप और हर्षिता माहेश्वरी को मिला सेकेंड रनर अप का टैग
इब्रा शुभन बनीं मिस उर्वशी 2023 की विनर, अनमोलदीप बाजवा फर्स्ट रनर अप और हर्षिता माहेश्वरी को मिला सेकेंड रनर अप का टैग

— चार फैशन सीक्वेंस में दिखी हाई एन्ड व ट्रेंडिंग कलेक्शन की झलक, टॉप 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने रैंप पर बिखेरी अदाएँ।

— ग्रूमिंग व अन्य एक्टिविटीज मिलाकर पाँच दिन तक चला इस पेजेन्ट का फिनाले।

——————————-

मिस इंटरकॉन्टिनेंटल की ओर से एवं एलीट फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किए जा रहे मिस केटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट “मिस उर्वशी सीजन 2” के ग्रैंड फिनाले का आयोजन सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में किया गया। जिसमें सभी ऑडिशन्स व सेलेक्शन राउंड्स में से चुनी गईं 30 फाइनलिस्ट ने पार्टिसिपेट किया। सभी फाइनलिस्ट ने डिजाइनर कलेक्शन शोकेस किया और अपना बेस्ट परफॉरमेंस देकर क्राउन की जीत की दावेदारी पेश की।

शो आर्गेनाइजर वीरेंद्र अग्रवाल और शो डायरेक्टर रचना चौधरी ने बताया कि यह मिस कैटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेन्ट का सेकेंड सीजन है। आज इस फिनाले में 20 शहरों से आईं 17 से 27 एज ग्रुप की 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स ने चार डिजाइनर फैशन सीक्वेंस में रैंप वॉक कर जूरी को इम्प्रेस किया और स्टाइलिश पोज दिए। इस इवेंट में जूरी के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सिमरन आहूजा और मिस उर्वशी 2022 विनर वर्शिनी रामदगी उपस्थित रहे। तो वहीं स्पेशल गेस्ट के तौर पर आईजी जयपुर अशोक गुप्ता मौजूद रहे।

उन्होंने आगे बताया कि इस इवेंट में डिजाइनर कलेक्शन सुधांशु सत्यम और ज्वेलरी रेंज को बुलबुल अग्रवाल ने शोकेस किया। मॉडल्स का मेकओवर अमिता मकाना व उनकी टीम द्वारा किया गया। इस पेजेन्ट की विनर को वर्क कॉन्ट्रैक्ट, गिफ्ट वाउचर, फिल्मों व म्यूजिक वीडियो में आने का मौका दिया जाएगा। इस पाँच दिन के मेगा फैशन इवेंट में ग्रैंड फिनाले से पहले ग्रूमिंग सेशन, सैश सेरेमनी, ट्री प्लांटेशन, हवन फॉर पर्यावरण, टैलेंट राउंड और पोर्टफोलियो शूट जैसी लर्निंग एक्टिविटीज का आयोजन किया गया था। इस पेजेन्ट की यूएसपी यह है कि इस पूरे पेजेन्ट के दौरान किसी भी पार्टिसिपेंट से किसी भी प्रकार की कोई भी एंट्री व ग्रूमिंग फीस नहीं ली गई है।

इस पेजेन्ट में विनर का खिताब अलीगढ़ उत्तरप्रदेश की इब्रा शुभन के सर पर सजा। तो वहीं फर्स्ट रनरअप गुरदासपुर पंजाब की अनमोलदीप बाजवा और सेकेंड रनरअप जयपुर राजस्थान की हर्षिता माहेश्वरी रहीं।

इन पार्टिसिपेंट्स को मिले यह सब टाइटल्स :-

1. मिस फैशन आइकन :- अलीना हुसैन

2. मिस ग्लैमरस लुक :- खुशी वर्षनी

3. मिस ग्लोइंग स्किन :- दिव्यश्री

4. मिस बॉडी ब्यूटीफुल :- भूमि सचवानी

5. मिस फोटोजेनिक :- अस्मि मेड़तवाल

6. मिस ब्यूटीफुल हेयर :- सोनिका राय

7. मिस स्पेक्टक्युलर आईज :- शताब्दी साहू

8. मिस ब्यूटीफुल स्माइल :- कीर्ति देवड़ा

9. मिस रैंप वॉक :- पल्लवी थारीगोंडा

10. मिस टैलेंटेड :- ममता भाटी

11. मिस कांगेनिअलिटी :- आशा कौर

12. मिस परफेक्ट :- इब्रा शुभन

13. मिस स्टाइल :- सुष्मिता शर्मा

14. मिस एक्टिव :- स्नेहा शेरवी

15. मिस विवासियस :- राधिका कौशिक

16. सोशल मीडिया स्टार :- ममता भाटी

17. पीपल चॉइस अवॉर्ड :- कृष्णा सोनी

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.