जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हिंदू हुंकार रैली 6 जून को पाल में

Sun, 15 May 2022 01:21 PM (IST)
 0
जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर हिंदू हुंकार रैली 6 जून को पाल में

-- मदनसिंह के राजपुरोहित

केरु जोधपुर : जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की बैठक  पाल में आयोजित हुई  ।  इसमें लूणी विधानसभा क्षेत्र की कार्यकारिणी का गठन हुआ ।जिसमे पंचायत समिति लूणी,धवा व केरू की अलग अलग-अलग कार्यकारिणी गठित की । 

हिंदू हुंकार रैली के संयोजक व जनसंख्या  समाधान फाउंडेशन के महामंत्री वीरेंद्र प्रतापसिंह पाल ने बताया कि देश में बढती अनियंत्रित जनसंख्या व संसाधनो की सीमित संख्या के कारण भविष्य में उत्पन्न होने वाली विकट परिस्थितियों पर विमर्श हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर 6जून को डीपीएस सर्कल पर हिन्दू हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है ।  

यह रैली साधू सन्तो के सानिध्य में केन्द्रीय मंत्री गिरिराजसिंह,आरएसएस वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश  कुमार जोधपुर सांसद गजेंद्रसिंह शेखावत के आतिथ्य में आयोजित होगी। अरविंद बर्रा को लूणी विधानसभा प्रभारी व मास्टर कलाराम पटेल को सह प्रभारी पद पर मनोनीत किया गया ।  पंचायत समिति धवा कार्यकारिणी - सुरताराम देवासी प्रभारी, भीयाराम पटेल सह प्रभारी,श्रवणसिंह सिसोदिया मिडिया प्रभारी ,सज्जनसिह प्रचार मंत्री पद पर मनोनीत किया ।