भूगोल बी.ए. प्रथम वर्ष की प्रायोगिक मुख्य परीक्षा 22 अप्रैल से

प्रो. सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा समय से आधा घंटा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर अपने प्रायोगिक रिकॉर्ड बुक सामग्री सहित उपस्थित होना होगा।

Apr 13, 2022 - 18:13
 0
भूगोल बी.ए. प्रथम वर्ष की प्रायोगिक मुख्य परीक्षा 22 अप्रैल से

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के बी.ए. प्रथम वर्ष के नियमित विद्यार्थियों की भूगोल की प्रायोगिक परीक्षाएं 22 अप्रैल से आयोजित होगी। विभागाध्यक्ष प्रो. जय सिंह ने बताया कि कला संकाय बी.ए. प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा 22 एवं 23 अप्रैल को भूगोल विभाग, नया परिसर, भाषा प्रकोष्ठ में प्रातः 7.30 बजे से आयोजित होगी।

सायंकालीन अध्ययन संस्थान में बी.ए. प्रथम वर्ष के भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 23 अप्रैल को सायंकालीन अध्ययन संस्थान, पुराना परिसर में प्रातः 7.30 बजे आयोजित होगी। वहीं कमला नेहरू महिला महाविद्यालय बी.ए. प्रथम वर्ष की भूगोल प्रायोगिक परीक्षा 25 एवं 26 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे से कमला नेहरू महिला महाविद्यालय में आयोजित होगी।

प्रो. सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा समय से आधा घंटा पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर अपने प्रायोगिक रिकॉर्ड बुक सामग्री सहित उपस्थित होना होगा। विद्यार्थी अपने साथ स्वयं का मास्क, सेनेटाईजर एवं पानी की बोलत अवश्य लेकर आये।