सामाजिक सरोकारों के तहत बेटी एक मुस्कान संस्थान की उत्कृष्ट पहल

ऐसा माना जाता है बेटी है तो कल है, बेटियों के प्रति संस्थान का सकारात्मक प्रयास कई बेटियों को आर्थिक सबल प्रदान करेगा। क्योकि अक्सर कई निर्धन परिवार की बेटी आर्थिक कारणों की वजह से कई वस्तुओं को खरीद नही पाती ऐसे में संस्थान द्वारा घरेलू उपयोग की यह सामग्री जरूरतमंद परिवार की बेटियों के लिये संजीवनी बूटी का कार्य करेगी।

Apr 12, 2022 - 18:02
 0
सामाजिक सरोकारों के तहत बेटी एक मुस्कान संस्थान की उत्कृष्ट पहल
आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के परिवारों को मिलेगा सबल
किरण राजपुरोहित
जोधपुर- मानवीय जीवन मे सेवा से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं। इसी कथन को चरितार्थ करते हुये जनहितार्थ बेटी एक मुस्कान संस्थान के पदाधिकारियों ने सामाजिक सरोकारो के तहत पुनीत कार्य करते हुये मगरा पूंजला में एक बेटी की शादी में शिरकत कर घरेलू उपयोग के बर्तन का सेट, सहित तोफे सप्रेम भेंट किये।
तोहफा पाकर बेटी का चेहरा खुशी से खिल उठा मानो मन ही मन शुक्रिया अदा कर रही हो। ऐसा माना जाता है बेटी है तो कल है, बेटियों के प्रति संस्थान का सकारात्मक प्रयास कई बेटियों को आर्थिक सबल प्रदान करेगा। क्योकि अक्सर कई निर्धन परिवार की बेटी आर्थिक कारणों की वजह से कई वस्तुओं को खरीद नही पाती ऐसे में संस्थान द्वारा घरेलू उपयोग की यह सामग्री जरूरतमंद परिवार की बेटियों के लिये संजीवनी बूटी का कार्य करेगी।
इनकी रहीं मौजूदगी:-
बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती स्नेहा भण्डारी, सुखदीप कौर, कोमल भाटी और  रिच प्रोडक्शन के डायरेक्टर सुनील  पुरोहित व दिनेश  कच्छावाह ने आयोजित शादी के गवाह बने।