सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक मौजूदा समय की जरूरत- हरीश चौधरी

Sun, 08 May 2022 10:03 PM (IST)
 0
सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक मौजूदा समय की जरूरत- हरीश चौधरी

- बायतु क्षेत्र में बैंक स्थापित होने से हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

बाड़मेर/बायतु। दी बाड़मेर सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. शाखा बायतु के भवन का भूमि पूजन के बाद शिलान्यास पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक हरीश चौधरी ने रविवार को बायतु पंचायत समिति परिसर में किया। इस दौरान उपस्थित जनसमुदाय को  सम्बोधित करते हुए विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि दी बाड़मेर सैंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक ने विषम परिस्थितियों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। उसके  अनुरूप पूर्व की भांति बदले हुए आर्थिक परिवेश के अंदर इस सैंट्रल कॉपरेटिव बैंक की आज के समय मे जरूरतें है। 

उसको देखते हुए विकेंद्रीकरण व्यवस्थाओं से इस बैंक को लेकर विवाद से गलत व्यवस्थाएं कर रखी है। उन्होंने कहा कि केंद्रीकृत फैसले लेने का अधिकार उनके पास होने के कारण आज स्वयं जो हम लोगो के पास जीएसएस है उसके अंदर चाहे मैनेजर हो या सेल्समैन हो या ओर कोई गतिविधि हो जिसमें जिसमे सैद्धांतिक तौर पर किसी का अधिकार है वो जीएसएस का है। इसलिए कॉपरेटिव का मतलब ही यही है कि सब की हिस्सेदारी व भागीदारी हो। उन्होंने कहा कि कॉपरेटिव व्यवस्था में जो केंद्रीकृत सोच है उसे हमें बदलकर स्थानीय जीएसएस व बैंक के लोगो को ज्यादा महत्व देना चाहिए। 

पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बायतु मुख्यालय के केंद्र में पंचायत समिति परिसर में कॉपरेटिव बैंक खुलने से लोगो का फायदा मिलेगा। उन्होंने इसके लिए कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हजारों लोगो को इस भवन के माध्यम से राहत मिलेगी। इसलिए एक अच्छा बेहतरीन भवन मिले यह हमारी प्राथमिकता रहेगी। 

उन्होंने कहा कि कॉपरेटिव बैंक का भवन 65 फिट लम्बा एवं  35 फिट चौड़ा होगा। इस भवन के बनने से बायतु क्षेत्र के किसानों बहुत बड़ी सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में प्रबन्ध निदेशक हरिराम पूनियां ने बाड़मेर बैंक की  सहकारिता के क्षेत्र में  कीर्तिमान स्थापित करने के बारे में जानकारी दी। इससे पहले विधि विधान से भूमि पूजन का कार्य किया गया, जिसके बाद विधायक चौधरी ने पंचायत समिति परिसर में बनी पट्टिका का अनावरण किया। इस मौके पर बायतु प्रधान सिमरथाराम चौधरी, बीसीसीबी पूर्व चेयरमैन डूंगराराम काकड़, तहसीलदार इमरान खान व स्थानीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।