जले हुए बर्तन को चुटकियों में साफ कर सकते है, बस ये तरीके आजमाएं
विनेगर की मदद से भी जले हुए दाग से छुटकारा पाया जा सकता है, इसके लिए आपको तवे को गर्म करके पानी डाले ( सावधानी बरतते हुए) पानी में विनेगर और नींबू डालकर पांच मिनट के बाद उसे झुने से रगड़े।
अक्सर हमारे घर में जले हुए बर्तन देखने को मिल जाते है, ऐसे में इन जले हुए दागो को साफ करना बहुत मुश्किल हो जाता है, खासकर तवे पर रोटी बनाते हुए आटे के गिरने से वो जल जाता है जो जलकर काले दाग में तब्दील हो जाता है, ऐसे में कुछ ऐसे घरेलू तरीके है, जिनसे आप इन काले दागो को साफ करके बर्तनों को चिकना सकते है।
नींबू की मदद से आप जले हुए दाग से छुटकारा पा सकते है, इसके लिए आपको तवे को थोड़ा गरम करके उसमें पानी डाले ( सावधानी बरतते हुए) पानी को थोड़ा गर्म रहने दे, उसमे नींबू को कटकर तवे पर रगड़े। ऐसा करने से तवे पर जले हुए दाग साफ हो जायेगे और बर्तन चमकाने लगेंगे।
विनेगर की मदद से भी जले हुए दाग से छुटकारा पाया जा सकता है, इसके लिए आपको तवे को गर्म करके पानी डाले ( सावधानी बरतते हुए) पानी में विनेगर और नींबू डालकर पांच मिनट के बाद उसे झुने से रगड़े। इसके प्रयोग से बर्तन चमकने लगेंगे।
यह भी पढ़ें : स्किन और बालों के लिए बहुत फायदेमंद है एलोवेरा, इस खास प्रयोग के बारे में जाने