केरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ब्लॉक हेल्थ स्वास्थ्य मेला आयोजित
राजस्थान सरकार की बहुआयामी योजना के अंतर्गत प्रदेश में 18 से 30 अप्रैल तक ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलो का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ बलवंत मंडा के निर्देशन में आज ब्लॉक मंडोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, केरू पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव सिंह राठौड़ ने बताया कि निरोगी राजस्थान की थीम पर आधारित आज का ब्लॉक स्वास्थ्य मेला मे विकास अधिकारी पंचायत समिति केरू प्रियंका राजपुरोहित एवम सरपंच प्रतिनिधि मघराज भंवरिया ने शिविर का फीता काटकर उदघाटन किया जिसमे आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड बनाना, टेली मेडिसिन द्वारा बड़ी बीमारियों का परामर्श एवम उपचार सहित जिला स्तर से पधारे शिशु रोग विशेषज्ञ,स्त्रीरोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, मानसिकरोग विशेषज्ञ, दंतरोग विशेषज्ञ, चर्मरोग विशेषज्ञ टी. बी. रोग विशेषज्ञ एवम विभिन्न रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का निरीक्षण कर उचित उपचार किया गया I
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,केरू के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सुरेश कुमार सैनी व दिनेश चौधरी ने बताया कि आज के स्वास्थ्य मेले में कुल 310 लाभार्थियों को विभिन्न सेवाए प्रदान की गई जिसमे पुरुषो को संख्या 186 व महिलाओं की संख्या 124 रही आज के स्वास्थ्य मेले में जहा आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड 15 बनाये गए वही मेले में कोविड 19 टीकाकरण में 62 लाभार्थीयो व ई संजीवनी के तहत 40 लाभार्थियों को सेवा दी गईI
ब्लॉक स्वास्थ्य मेले में उपस्थित ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर बिमलेश कुमार सिंह ने बताया कि आज के मेले में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत 05 नागरिकों का बीमा कर हाथो हाथ बीमा पॉलिसी प्रदान की गई साथ ही 02 विकलांग लाभार्थियों को विकलांगता प्रमाण पत्र प्रदान किये गए शिविर मे मांगीलाल पिलानिया, भींयाराम चौधरी, अंदाराम गेहलोत एवम अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।