90 के दशक की मेलोडी याद दिलाता है अमित मिश्रा और सोनिया शुक्ला का म्युज़िक वीडियो 'दिल का सुकून'

अमित मिश्रा न सिर्फ इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर और गीतकार हैं बल्कि उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है और इसको प्रोड्यूस भी किया है। गाने के लिरिक्स बेहद कैची हैं और इसे भी खुद अमित मिश्रा ने लिखा है।

Wed, 14 Aug 2024 11:53 AM (IST)
 0
90 के दशक की मेलोडी याद दिलाता है अमित मिश्रा और सोनिया शुक्ला का म्युज़िक वीडियो 'दिल का सुकून'
90 के दशक की मेलोडी याद दिलाता है अमित मिश्रा और सोनिया शुक्ला का म्युज़िक वीडियो 'दिल का सुकून'
मुंबई  : अभिनेता और निर्देशक अमित मिश्रा का एक लेटेस्ट खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग दिल का सुकून फिल्मोग्राम के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज हुआ है जिसे बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। म्युज़िक वीडियो "तेरा वार" के बाद अमित मिश्रा का यह गीत दिल को सुकून पहुंचा रहा है। यह किसी फिल्मी सॉन्ग की तरह लग रहा है। 
अमित मिश्रा न सिर्फ इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर और गीतकार हैं बल्कि उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है और इसको प्रोड्यूस भी किया है। गाने के लिरिक्स बेहद कैची हैं और इसे भी खुद अमित मिश्रा ने लिखा है।
फ्रेंच बैकग्राउंड से आयी सोनिया शुक्ला ने एक बतौर न्यू कमर इस गाने में अपनी सुंदरता के साथ बेहतरीन एक्टिंग का परिचय दिया है l तेरा वार सॉन्ग के बाद उनका यह दूसरा सॉन्ग रिलीज़ हुआ है  इस सॉन्ग में
अमित मिश्रा के साथ अभिनेत्री सोनिया शुक्ला की जोड़ी और केमिस्ट्री खूबसूरत लग रही है। इस गीत को पॉपुलर सिंगर हेमंत बृजवासी ने बड़ी शिद्दत से गाया है। हेमंत बृजवासी सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स और राइजिंग स्टार 2 के विनर रहे हैं। वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगर भी रहे हैं।
इस गाने के संगीतकार बबल म्युज़िक हैं। यह गाना उत्तराखंड की हसीन लोकेशन पर शूट हुआ है। यह वीडियो फिल्मोग्राम फिल्मोग्राम के ऑफिशियल चैलन पर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों की बेहद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
अमित मिश्रा ने इस गीत में अपनी अद्भुत अदाकारी का प्रदर्शन किया है। गीत का लुक इतना भव्य लग रहा है कि इसे बार बार देखने का मन होता है। दिल का सुकून 90 के दशक के गीतों और मेलोडी की याद दिलाता है। चाहे गाने की कोरियोग्राफी हो या फिर इसकी कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग हर एक पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसलिए इस सॉन्ग की इतनी चर्चा हो रही है और इसके प्रोडक्शन वैल्यू को सराहा जा रहा है।
Mamta Choudhary Admin - News Desk