90 के दशक की मेलोडी याद दिलाता है अमित मिश्रा और सोनिया शुक्ला का म्युज़िक वीडियो 'दिल का सुकून'
अमित मिश्रा न सिर्फ इस वीडियो सॉन्ग के डायरेक्टर और गीतकार हैं बल्कि उन्होंने मुख्य भूमिका भी निभाई है और इसको प्रोड्यूस भी किया है। गाने के लिरिक्स बेहद कैची हैं और इसे भी खुद अमित मिश्रा ने लिखा है।
