पान मसाला का एड करके बुरे फंसे अक्षय कुमार, CBFC के पूर्व चीफ ने लगाई क्लास
अक्षय कुमार ने जबसे टीवी पर आकर बोलो जुबां केसरी बोला है, वो फैंस को भी अखरने लगे हैं. अब उनपर फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने भी निशाना साधा है.
विमल इलायची का नया विज्ञापन सामने आया है, जिसके बाद एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है. इस एड में शाह रुख खान और अजय देवगन के बाद जो तीसरा नाम सामने आया उसने सबको हैरान कर दिया. इस बार विमल इलायची में अक्षय कुमार भी नजर आए हैं. बस फिर क्या था हंगामा मचना तया था, इस एड के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर खिलाड़ी कुमार को बुरी तरफ से ट्रोल किया जाने लगा. अब सीबीएफसी के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.
अक्षय कुमार ने जबसे टीवी पर आकर बोलो जुबां केसरी बोला है, वो फैंस को भी अखरने लगे हैं. अब उनपर फिल्म निर्माता पहलाज निहलानी ने भी निशाना साधा है. उन्होंने कहा, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जहां अक्षय एक आम आदमी को सैनिटरी पैड पर पैसा खर्च करने के बारे में बताते हैं, उसे अब से फिल्मों से हटा दिया जाना चाहिए. सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. एक तरफ जहां एक जाना माना सुपरस्टार जनता को सिगरेट पर खर्च न करने के लिए कह रहा है. वहीं दूसरी ओर वहीं अभिनेता पान मसाला खाने की भी सलाह दे रहे हैं. जनता के लिए बहुत भ्रमित करने वाला है.