शादी के रिसेप्शन के बाद घर से भागी नई दुल्हन बाजार के लिए निकली, फिर नहीं लौटी

राजस्थान के जयपुर (Jaipur Luteri Dulhan) में नई दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को इस तरह धोखा दिया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

Apr 16, 2022 - 15:56
 0
शादी के रिसेप्शन के बाद घर से भागी नई दुल्हन बाजार के लिए निकली, फिर नहीं लौटी

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur Luteri Dulhan) में नई दुल्हन ने अपने ससुराल वालों को इस तरह धोखा दिया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पीड़ित का कहना है कि उसका एक परिचित

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में एक नई दुल्हन ने ऐसी हरकत कर दी जिससे उसके ससुराल में कोहराम मच गया। झोटवाड़ा क्षेत्र का परिवार बहू को अपने घर ले आया। सभी सदस्य स्वागत की तैयारी कर रहे थे। शादी के अगले दिन बहू अपने ससुराल वालों के बाजार से कुछ सामान लाने की खबर लेकर बाहर आई और फिर कभी नहीं लौटी। घर से पैसे और गहने भी गायब होने पर सभी हैरान रह गए। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन बच्ची का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद पीड़ित परिवार ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके पास पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

लक्ष्मी नगर विष्णु विहार निवासी पीड़िता का कहना है कि एक परिचित ने उसे उत्तर प्रदेश की एक लड़की से मिलवाया था. फिर दोनों का रिश्ता पक्का हो गया। युवक ने युवती को परिचित बताया था। इसके बाद दोनों ने अजमेर में शादी कर ली। शादी के दो दिन बाद लड़के के घरवाले उसके रिसेप्शन की तैयारी कर रहे थे. इसमें परिवार के कई अन्य सदस्यों ने भी हिस्सा लिया। अगले दिन बहू यह कहकर घर से निकल गई कि वह बाजार जाएगी और वापस नहीं आई।

पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया है कि उसके परिचित ने उसे अपनी बातों में फंसाया. फिर ये रिश्ता पक्का हो गया। उन्होंने कहा था कि शादी समय से कर लेनी चाहिए वरना जिंदगी अकेले गुजारनी पड़ेगी. उसने उसे पूजा नाम की लड़की से मिलवाया था। उसने कहा था कि वह पूरे घर की देखभाल करेगी। फिर परिवार की रजामंदी से शादी हुई।

बाजार जाने को कह कर घर से निकली ‘लुटेरा दुल्हन’

पीड़ित युवक का कहना है कि शादी के बाद धूमधाम से रिसेप्शन किया गया. इसके बाद होम एंट्री आई। फिर पत्नी ने अगले दिन सुबह बाजार जाने की बात कही और घर से निकल गई। काफी देर तक वह नहीं लौटी। देर रात जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी काफी तलाशी ली गई। अब युवक का कहना है कि उसकी शादी का झांसा देकर की गई है।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.