केंद्रीय मंत्री का फुलो की नगरी बैंगलुर मे हुआ भव्य स्वागत

---जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान : केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री भारत सरकार कैलाश चौधरी का फूलों की नगरी बैंगलुर में पधारने पर कुमारा पार्क राजकीय गेस्ट हाउस में प्रवासी राजस्थानी एकता मंच कर्नाटका की ओर से भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।
चौधरी ने इस बात पर खुशी जाहिर की थी प्रवासी राजस्थानी आज जहां पर भी निवास कर रहे है, वहां अपणायत और राजस्थानी संस्कृति को जीवंत रखे हुए है। इस अवसर प्रवासी बन्धुओ ने बाडमेर या जोधपुर से वाया समदडी भीलडी रेल मार्ग से बैंगलुर तक दैनिक या साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की है उन्होने बाडमेर यशवंत पुर एसी एक्सप्रेस को नियमित करने के लिए आगे रेल मंत्रालय से वार्तालाप कर जल्दी प्रवासी बन्धुओ का सपना साकार करवाऊगा ।
इस मौक़े पर शैतानसिंह राडावास, अशोक छाजेड़ कांतिलाल राजपुरोहित, धर्माराम कड़वासरा, रामलाल सेवलिया, मुकेश जाखड़ घनश्याम शर्मा, रमेश पटेल, गोविंद पटेल समाज प्रतिनिधि गण एवं प्रवासी बंधु उपस्थित रहे।