"युवा_संवाद" भारत जोड़ो को लेकर युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित

Mon, 30 May 2022 10:42 AM (IST)
 0
"युवा_संवाद" भारत जोड़ो को लेकर युवा कांग्रेस की बैठक आयोजित

--- मदनसिंह के राजपुरोहित

उदयपुर में हुए नवसंकल्प शिविर के बाद कांग्रेस के अग्रिम संगठन भारतीय युवा कांग्रेस नये संकल्प के साथ युवा संवाद कार्यक्रम के तहत देश के कोने-कोने के युवाओं तक पहुंच कर उनसे संवाद करने की तैयारी को लेकर जिला मुख्यालयों पर बैठक आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में युवा कांग्रेस जोधपुर देहात एवं शहर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को बैठक आयोजित की गई। 

बैठक युवा कांग्रेस जोधपुर संभाग प्रभारी माहिन ख़ान मेक्स व देहात एवं शहर जिलाध्यक्षों की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें युवा कांग्रेस जोधपुर देहात एवं शहर के सभी पदाधिकारी मौजूद थे। इस दौरान युवा कांग्रेस जोधपुर संभाग प्रभारी माहिन ख़ान मेक्स ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा युवा कांग्रेस हमेशा से ही संघर्ष करती रही है और आगे भी निरंतर जारी रहेगा। 

उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश में बढ़ती मंहगाई एवं बेरोजगारी केंद्र सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है। जिसका सीधा असर मध्यम एवं गरीब तबके पर पड़ रहा है उन्होंने कहा कि हम युवाओं को केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों को जनता के बीच पहुंचाना होगा और जनता की जेब एवं 2 वक्त की रोटी छीनने वालों को जनता के सामने लाना होगा एवं साथ ही राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के बीच पहुंचायेंगे।

युवा कांग्रेस जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नवसंकल्प शिविर में भारत जोड़ो के क्रियान्वयन को लेकर युवा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा शुरू किए गए युवा संवाद कार्यक्रम आने वाले समय में देहात की सभी विधानसभाओं एवं ब्लाकों में किया जाएगा एवं साथ ही राजस्थान की गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाकर उन योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम हम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता करेंगे।

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश कच्छावा, ओसियां विधानसभा अध्यक्ष सांवर परिहार, लोहावट विधानसभा अध्यक्ष संजय ढाका, शेरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पारस सांखला, जोधपुर शहर विधानसभा अध्यक्ष अक्कमुद्दीन सरदारपुरा विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत कच्छावा श्रवण बावरला, माधव माली पिन्टु सारस्वत अशोक माली अमित चारण  ओमप्रकाश सोऊ, अचलसिंह गहलोत, पुखराज सोऊ,कैलाश खिचड़,अशोक डारा,नरपत चौधरी  नैमाराम, नाजिम खान, अनिल जांगू सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।