महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सुनीं आमजन की समस्याएं
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने सुनीं आमजन की समस्याएं
महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश ने शुक्रवार को चूरू के सर्किट हाऊस में आमजन की समस्याएं सुनीं और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उनसे फीडबैक लिया।
इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि वे राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें ताकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार लोगों को इनका लाभ मिले।
इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।