घण्टियाला के ग्रामवासियों ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को सौपा ज्ञापन

May 27, 2022 - 11:46
 0
घण्टियाला के ग्रामवासियों ने केंद्रीय मंत्री शेखावत को सौपा ज्ञापन

--- मदनसिंह के राजपुरोहित

जोधपुर ग्रामीण : जिले के ग्राम पंचायत घंटियाला में पेयजल की समस्या का निवारण हेतु ग्रामवासियों द्वारा जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ज्ञापन दिया गया। केन्द्र सरकार की योजना' हर घर-नल योजना' का कार्य घंटियाला ग्राम पंचायत में सही तरीके से नहीं हो पाया। पूरे गाँव में सही तरीके से पेयजल पाईपलाइन बिछाई  का कार्य नहीं किया गया जिससे ग्रामीण इस समस्या से परेशान है। गाँव में तालाब का पानी सूख जाने से पानी की किल्लत बहुत है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस समस्या का निवारण करने के लिए जलदाय विभाग से रिपोर्ट मांगी। जल शक्ति मंत्री कार्यालय में ओमसिंह राजपुरोहित, कर्णसिंह, जितेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, गणपतसिंह, कानसिंह , अशोक सिंह, प्रदीप सिंह , विजयसिंह ,गोपालसिंह ने ज्ञापन सौंपा। जल शक्ति मंत्री शेखावत ने इस समस्या का निवारण त्वरित करने का भरोसा दिलाया।