उत्कर्ष शर्मा ने शेयर किया वनवास के गाने गीली माचिस के रिहर्सल्स का वीडियो, दिल जीत रहा है एक्टर का जुनून

उत्कर्ष शर्मा, अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म वनवास के गाने गीली माचिस से बिहाइंड-द-सीन (BTS) की झलक शेयर की है।

Thu, 12 Dec 2024 07:37 PM (IST)
 0
उत्कर्ष शर्मा ने शेयर किया वनवास के गाने गीली माचिस के रिहर्सल्स का वीडियो, दिल जीत रहा है एक्टर का जुनून
उत्कर्ष शर्मा ने शेयर किया वनवास के गाने गीली माचिस के रिहर्सल्स का वीडियो, दिल जीत रहा है एक्टर का जुनून
 
उत्कर्ष शर्मा, अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म वनवास के गाने गीली माचिस से बिहाइंड-द-सीन (BTS) की झलक शेयर की है। इसमें वह रफ और बीयर्ड लुक में नजर आ रहे हैं और प्रैक्टिस सेशन में पूरी तरह डूबे हुए दिख रहे हैं। कहना होगा की उनकी इस झलक और अंदाज में इंटेंसिटी और चार्म का शानदार मेल देखने को मिल रहा है।
 
शेयर की गई BTS क्लिप में, उत्कर्ष की मेहनत और समर्पण साफ नजर आ रही है, क्योंकि वह इस सीन की तैयारी बड़े फोकस और जुनून के साथ कर रहे हैं। यहां देखें:
 https://www.instagram.com/reel/DDeRuF6B8wT/?igsh=anA3dXF3aDNndzhx
 
वनवास फिल्म पारिवारिक धोखे और व्यक्तिगत संघर्ष के मुद्दों को दर्शाती है। यह फिल्म 20 दिसंबर 2024 को रिलीज़ होने वाली है, जिसका डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, नाना पाटेकर और सिमरत कौर लीड रोल्स निभा रहे हैं। यह फिल्म अनिल शर्मा द्वारा लिखी, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई है और इसे ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज़ किया जाएगा।

Mamta Choudhary Admin - News Desk