मिशा अग्रवाल की मौत पर शिवांगी वर्मा ने जताया दुख, कहा - 'सोशल मीडिया को सिर्फ जिंदगी का हिस्सा बनाएं, पूरी जिंदगी नहीं'
अभिनेत्री शिवांगी वर्मा ने इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल की आत्महत्या पर गहरा दुख जताते हुए सोशल मीडिया के प्रभाव पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया को जिंदगी का हिस्सा बनाएं, पूरी जिंदगी नहीं।

मुंबई: सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की घटती संख्या के चलते चर्चित इंफ्लुएंसर मिशा अग्रवाल द्वारा आत्महत्या करने की खबर ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना पर टीवी शो 'तेरा इश्क मेरा फितूर', 'छोटी सरदारनी' और फिल्म 'बैडास रवि कुमार' में नज़र आ चुकी अभिनेत्री शिवांगी वर्मा ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
शिवांगी ने कहा, "यह बहुत ही दुखद है, क्योंकि मैं भी सोशल मीडिया की इस रेस में शामिल हूं, इसलिए मैं समझ सकती हूं कि मिशा ने क्या महसूस किया होगा। आजकल लोग सोशल मीडिया को अपनी पूरी जिंदगी बना लेते हैं, लेकिन मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि कृपया सोशल मीडिया को सिर्फ जिंदगी का एक हिस्सा बनाएं, पूरी जिंदगी नहीं।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "सोशल मीडिया का इस्तेमाल उसकी अहमियत के हिसाब से करें, यह जरूरी है लेकिन इससे ज्यादा जरूरी आपकी असली जिंदगी है। आपकी असली जिंदगी आपके परिवार, आपके विश्वास, आपके शौक और आपकी रचनात्मकता में बसती है, खासकर हमारे जैसे कलाकारों के लिए। सोशल मीडिया ने मुझे भी काफी मौके दिए हैं, यहां तक कि कई कास्टिंग के अवसर भी मिले हैं। लेकिन मैंने भी देखा है कि कुछ लोग हमेशा इस चिंता में रहते हैं कि अगर उनके फॉलोअर्स कम हो गए तो क्या होगा? वे लोग ऑनलाइन वैलिडेशन खोने के डर में जीते हैं।"
शिवांगी ने अपनी सोशल मीडिया जर्नी पर बात करते हुए कहा, "मुझे भी सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है। लोग बिना किसी फिल्टर के भद्दे कमेंट्स करते हैं। इसी वजह से मैं कमेंट्स पढ़ती ही नहीं। चाहे मैं कितना भी अच्छा डांस करूं या कितनी भी अच्छी तस्वीरें शेयर करूं, कुछ लोग हमेशा नेगेटिव या सस्ती टिप्पणियां करेंगे। मेरी सलाह है कि इन कमेंट्स को देखना ही बंद कर दें। अगर संभव हो, तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे फिल्टर्स होने चाहिए जो बॉडी-शेमिंग या नफरत फैलाने वाले कमेंट्स को ब्लॉक कर सकें।"
शिवांगी ने सभी इंफ्लुएंसर्स, एक्टर्स और सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की, "कृपया सोशल मीडिया को सिर्फ मनोरंजन का साधन समझें, इसे बहुत ज्यादा गंभीरता से न लें। दिन के अंत में यह सिर्फ एक प्लेटफॉर्म है, असली जिंदगी आपके अपने लोगों के साथ है।"