वृक्षारोपण दिवस मनाया

Aug 23, 2023 - 16:34
 0
वृक्षारोपण दिवस मनाया
वृक्षारोपण दिवस मनाया
दी एज्यूकेशन कमेटी ऑफ़ दी माहेश्वरी समाज (सोसाइटी)जयपुर के तत्वावधान में आज़ादी के अमृत-महोत्सव को मनाते हुए 15 अगस्त से 5 सितंबर 2023 तक अपनी सभी शिक्षण संस्थाओं में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कार्यक्रम माला में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल अजमेर रोड में  वृक्षारोपण दिवस का आयोजन किया गया। 
इस शुभावसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा  पूनम अंकुर छाबड़ा एवं विशिष्ट अतिथि ख्यातिलब्ध समाजसेवी  कमल खेतान रहे। 
पूनम अंकुर छाबड़ा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया एवं माहेश्वरी सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की। विद्यालय कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए विद्यार्थियों को वृक्षारोपण करने व उनके संरक्षण की जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए इस प्रकृति की हमारे जीवन में उपयोगिता पर अपने आशीर्वचन कहें। 
विद्यालय मानद् सचिव  श्याम सुंदर तोतला,  भवन सचिव  अरविंद मांधनिया,  सुरेंद्र काबरा , प्राचार्या  दलजीत कौर, उप-प्राचार्य  पवन माहेश्वरी आदि महानुभावों ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए विद्यार्थियों को ईश्वर के अनुपम उपहार वृक्षों के पोषण व संरक्षण का सजग संदेश दिया।
Mamta Choudhary Admin - News Desk