मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर एक्ट्रेस इति आचार्य को बनाया "कल्चरल ब्रांड एम्बेसडर"
भारत के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा देशभर से बुलाए गए 75 कॉन्टेंट क्रिएटर्स को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अपना कल्चरल ब्रांड एम्बेसडर चुना गया और उनका ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
बीते दिनों देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई स्थित स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देशभर से फिल्म, मनोरंजन, मंत्रियों, सरकारी अधिकारियों, आरजेएस, शीर्ष प्रभावशाली लोगों और हमारे देश की अन्य गणमान्य हस्तियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में राजस्थान की राजधानी जयपुर निवासी एवं पेशे से एक्ट्रेस इति आचार्य को मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर "कल्चरल ब्रांड एम्बेसडर" घोषित किया गया।
इस अवसर पर भारत के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा देशभर से बुलाए गए 75 कॉन्टेंट क्रिएटर्स को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अपना कल्चरल ब्रांड एम्बेसडर चुना गया और उनका ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इति ने बताया कि इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं। मुझे हमारे माननीय संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कला और मनोरंजन के विभिन्न क्षेत्रों से 75 सुपर टैलेंटेड प्रतिभाओं के बीच "भारत के सांस्कृतिक राजदूत" के रूप में मान्यता दी गई है।
गौरतलब है कि इति आचार्य एक फिल्म एक्ट्रेस हैं और वह कई सारी हिंदी, इंडी और दक्षिण भाषी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। इसके साथ ही वह इस साल सम्पन्न हुए कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में रेड कार्पेट डेब्यू से सबका दिल जीत चुकी हैं।