रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘अगथिया’ के निर्माताओं ने जारी किया मोशन पोस्टर, 31 जनवरी को होगी रिलीज

फिल्म का नाम ‘अगथिया”  का मोशन पोस्टर काफी इंटरेस्टिंग दिख रहा है  यह काफी रहस्यमय लग रहा है। और फिल्म के नाम से भी जाहिर है कि इसमें रहस्य और रोमांच के साथ फैंटसी का तड़का भी लगाया गया है।  

Tue, 24 Dec 2024 07:58 PM (IST)
 0
रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘अगथिया’ के निर्माताओं ने जारी किया मोशन पोस्टर, 31 जनवरी को होगी रिलीज
रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘अगथिया’ के निर्माताओं ने जारी किया मोशन पोस्टर, 31 जनवरी को होगी रिलीज
रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘अगथिया’ का मोशन पोस्टर आऊट, 31 जनवरी को होगी रिलीज

रहस्य, फैंटसी, हॉरर और थ्रिल से भरपूर फिल्म ‘अगथिया’ का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर निर्माता अनीश अर्जुन देव और डॉ इशारी के गणेश द्वारा जारी कर दिया गया।  वाइड ऐंगल मीडिया के साथ डॉ इशारी के गणेश द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘अगथिया’ का लेखन और निर्देशन पी ए विजय ने किया है। फिल्म का संगीत युवा संगीतकार युवान शंकर राजा ने दिया है। फिल्म के सभी गाने निर्देशक पी ए विजय ने लिखा है।

फिल्म का नाम ‘अगथिया”  का मोशन पोस्टर काफी इंटरेस्टिंग दिख रहा है  यह काफी रहस्यमय लग रहा है। और फिल्म के नाम से भी जाहिर है कि इसमें रहस्य और रोमांच के साथ फैंटसी का तड़का भी लगाया गया है।  मोशन पोस्टर शुरू होते ही पुरानी घड़ी के कलपुर्जे जैसी आकृतियाँ और मशीनरी जैसा दर्शाया गया है जो कई परतों से होते हुए बैकग्राउंड में चल जाता है और सामने ऐन्टिक स्टाइल में ‘अगथिया’ के साथ सब हेडलाइन ‘ऐन्जल वर्सेज़ डेविल’ लिखा हुआ आता है जो तमिल, तेलुगु, हिन्दी और  इंग्लिश के साथ बदलता रहता है। पोस्टर में फिल्म के यूनीक स्टाइल में लिखे हुए नाम के साथ एक रहस्यमयी म्यूजिक बैकग्राउंड में सुनाई दे रहा है। पोस्टर के अंत में काफी हॉन्टेड दृश्य दिखाया गया है जिसमे एक जादूगर जैसे कपड़े में एक व्यक्ति जिसका चेहरा धधकती हुई आग के जैसा है, अपने हाथ में एक बड़ी सी ऑप्टिकल रॉड ले कर खूंखार तरीके से घुमाता हुआ दिख रहा है जो काफी डरावना है। पूरा मोशन पोस्टर रहस्यमयी होने के साथ ही कई सवाल भी छोड़ जाता है जिनका जवाब फिल्म की रिलीज के बाद ही मिलेगा।

फिल्म के निर्माता अनीश अर्जुन देव  और डॉ इशारी के गणेश ने कहा ” यह फिल्म एक फैंटसी हॉरर और थ्रिलर फिल्म है जो एक युवा और संघर्षशील आर्ट डायरेक्टर की कहानी दर्शाएगी जो एक पुराने कैमरे के जरिए 1940 की दुनिया में दाखिल हो जाता है और इतिहास के गर्त में दफन कई रहस्यों को खोजने की कोशिश करता है। इस फिल्म में भारत में अंग्रेजी हुकूमत के दृश्य भी दर्शकों को एक अलग प्रकार का अनुभव देंगे। फिल्म का निर्माणकार्य पूरा हो चुका है, जल्दी है हम इसका टीज़र और ट्रैलर भी रिलीज करेंगे।” डॉ गणेश इससे पहले कई सफल फिल्मों का निर्माण कर चुके है।

फिल्म तमिल और तेलुगु के साथ साथ हिन्दी में भी बड़े स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। कुल तीन भाषाओं में रिलीज होने वाली महत्वाकांक्षी  फिल्म ‘अगथिया ऐन्जल Vs डेविल’ को आने वाली 31 जनवरी को रिलीज किया जाएगा।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.