फायर कर जानलेवा हमला करने की अनसुलझी वारदात का एस.टी.एफ. अम्बाला ने किया पर्दाफाश

Mar 10, 2023 - 21:26
 0
फायर कर जानलेवा हमला करने की अनसुलझी वारदात का एस.टी.एफ. अम्बाला ने किया पर्दाफाश
फायर कर जानलेवा हमला करने की अनसुलझी वारदात का एस.टी.एफ. अम्बाला ने किया पर्दाफाश

अम्बाला। एस.टी.एफ. अम्बाला ने  जिला पंचकुला में फार्चुनर गाडी मालिक पर फायर कर जानलेवा हमला करने की अनसुलझी वारदात का पर्दाफाश करते हुए  मुक्दमा की वारदात मे शामिल आरोपी बसन्त उर्फ बिन्दु व जसबीर सिह उर्फ बुरा को नजायज पिस्टल,  दो मैगजीन व 7 जिन्दा रौद सहित काबु  किया। 

सुमित कुमार (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ.गुरुग्राम, अमन कुमार (ह.पु.से.)  उप पुलिस अधीक्षक, एस.टी.एफ अम्बाला के दिशा-निर्देशानुसार निरीक्षक दिपेन्द्र प्रताप सिंह इंचार्ज एस.टी.एफ. यूनिट अम्बाला की टीम ने जिला पंचकुला के गांव गोलपुरा बस स्टैड के पास दिनांक 01 मार्च को विनय गुप्ता वासी पंचकुला पर फायर करके जानलेवा हमला करने व धमकी देने के अपराधियो  बसन्त उर्फ बिन्दु पुत्र मेहर सिह वासी गाव कोटडा थाना बिलासपुर जिला यमुनानगर हाल बरवाला पचकुला व जसबीर सिह उर्फ बुरा पुत्र रमेश चन्द वासी गाव घडौली थाना शहजादपुर जिला अम्बाला को एक अवैध पिस्टल दो मैगजीन व 7 रौद सहित किया किया काबू । जिसके सम्बन्ध मे मुक्दमा न0 234 दिनाक 01.12.2022 धारा 307.285,506 भा.द.स. थाना रायेपुर रानी  जिला पचकुला दर्ज था तथा जो उपरोक्त वारदात को सुलझाने व आरोपियो  को पकडने  के लिए  5000-/ रुपये का ईनाम  घोषित किया/रखा हुआ था जो आरोपीयान उपरोक्त के खिलाफ थाना चण्डीमिन्दर जिला पंचकुला मे शास्त्र अधिनियम के तहत मुक्मदा  करवाया गया और आगामी कार्यवाही हेतु जिला पचकुला पुलिस  के हवाले किया गया है। 

इस दौरान टीम मैम्बर PSI. रोहित रोहिल्ला, ESI प्रशोतम लाल 81 जीन्द , ASI  राजन न0 327 करनाल, HC बलवान सिह न0 169 करनाल और EHC बहादुर सिह न0 1212 अम्बाला का विशेष सहयोग रहा। 

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.