आईआईटी मंडी के पूर्व छात्र एवं पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व

आईआईटी मंडी ने 'हर घर तिरंगा अभियान 2025' के अंतर्गत पुलिस एवं सेना के जवानों का किया सम्मान

Mon, 18 Aug 2025 03:41 PM (IST)
 0
आईआईटी मंडी के पूर्व छात्र एवं पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व
आईआईटी मंडी के पूर्व छात्र एवं पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता नितेश कुमार ने किया स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व



मंडी, 18 अगस्त :  खेल उत्कृष्टता और समावेशिता का उत्सव मनाने की राष्ट्र की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, आईआईटी मंडी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन एक विशेष समारोह के साथ किया। इस अवसर पर संस्थान के गौरव, पूर्व छात्र, पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित श्री नितेश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और समारोह का नेतृत्व किया।
हिमालयी क्षेत्र में उच्च शिक्षा के एक प्रमुख केंद्र के रूप में, आईआईटी मंडी ने अकादमिक, खेल और सामाजिक उत्तरदायित्व को छात्र संस्कृति में एकीकृत कर समग्र विकास को बढ़ावा दिया है। इसी दृष्टिकोण को विशेष सम्मान देते हुए, आईआईटी मंडी के नॉर्थ कैंपस स्थित खेल परिसर में “नितेश कुमार पवेलियन” का उद्घाटन किया गया। अंतरराष्ट्रीय खेलों में श्री कुमार की उत्कृष्ट उपलब्धियों और संस्थान से उनके गहरे संबंधों के सम्मान में बनाए गए इस पवेलियन को आने वाली पीढ़ियों के लिए उत्कृष्टता, दृढ़ता और प्रेरणा के प्रतीक के रूप में स्थापित किया गया।


हर घर तिरंगा अभियान : राष्ट्र के रक्षकों का सम्मान
भारत सरकार के “हर घर तिरंगा” अभियान के अनुरूप, आईआईटी मंडी ने सामुदायिक उन्मुख गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई। आईआईटी मंडी के छात्रों ने उत्साहपूर्वक क्विज़, रचनात्मक प्रतियोगिताओं और भारत सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर आयोजित राष्ट्रव्यापी “सेल्फी विद तिरंगा” पहल में हिस्सा लिया।


12 अगस्त 2025 को, अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. रंजीत कुमार झा के नेतृत्व में आईआईटी मंडी का एक प्रतिनिधिमंडल मंडी पुलिस लाइन्स पहुँचा, जहाँ पुलिसकर्मियों की उत्कृष्ट एवं निःस्वार्थ सेवाओं का सम्मान किया गया। उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी), मंडी की उपस्थिति में, टीम ने आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा की ओर से औपचारिक प्रशस्ति पत्र भेंट किया और छात्रों, संकाय एवं कर्मचारियों द्वारा लिखे गए व्यक्तिगत हस्तलिखित प्रशंसा पत्र प्रत्येक पुलिसकर्मी को सौंपे। इन पत्रों में विशेष रूप से प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूस्खलन एवं बाढ़ के समय क्षेत्र की सुरक्षा में उनके अटूट योगदान को रेखांकित किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए, डॉ. झा ने पुलिसकर्मियों के असाधारण त्याग का उल्लेख किया, जो अक्सर अपने परिवार के साथ बहुमूल्य समय बिताने के अवसर का त्याग कर हिमालयी क्षेत्र के लोगों की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन कार्यों में चाहे अवरोध हटाना हो, फँसे हुए यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हो या समय पर सहायता पहुँचाना – पुलिस बल बिना किसी दबाव के और सेवा भाव से सदैव तत्पर रहता है।


सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि
अभियान के हिस्से के रूप में, आईआईटी मंडी के छात्रों ने योल कैंटोनमेंट आर्मी कैंप का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को प्रशंसा पत्र सौंपे। इन पत्रों में देश की सुरक्षा के लिए उनके त्याग और समर्पण को हृदय से नमन किया गया।

Sangri Today Sangri Today is a Weekly Bilingual Newspaper and website of news and current affairs that publishes news reports from various places, from general reports to opinion, analysis and fact checks.