भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय महा बैठक

भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय महा बैठक
भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर युवा कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय महा बैठक
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा 3 से 6 दिसंबर के बीच राजस्थान में प्रवेश करेगी जिससे पहले कांग्रेस पार्टी की यूथ विंग राजस्थान युवा कांग्रेस में बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। युवा कांग्रेस की यह महाबैठक शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय जयपुर में राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस प्रभारी मोहम्मद शाहिद के मुख्य आतिथ्य में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश घोघरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें युवा कांग्रेस जोधपुर देहात जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने भी पदाधिकारियों के साथ भाग लिया।जिलाध्यक्ष रामनिवास बुधनगर ने बताया कि युवा कांग्रेस की मैराथन बैठक में विधानसभा अध्यक्षो, जिला अध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों की अलग-अलग बैठकें हुई जिसमें यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। राजस्थानी परंपरा के अनुसार यात्रा के राजस्थान में प्रवेश से पहले 22 से 26 नवंबर तक युवा कांग्रेस द्वारा राजस्थान के सभी जिलों में आमंत्रण रैली निकाल कर राजस्थान के युवाओं व आमजनों को भारत जोड़ो यात्रा में चलने के लिए आमंत्रित करेगी।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के द्वारा धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर समाज एवं देश में जिस प्रकार का माहौल बना दिया गया है उस माहौल को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ महात्मा गांधी जी एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने दाढ़ी यात्रा, भारत छोड़ो आंदोलन इत्यादि के रूप में संघर्ष कर देश को स्वतंत्रता दिलाई परंतु आज अंग्रेजों की नीतियों को अपनाकर आज देश की जनता का शोषण करने वाले लोग केंद्र में बैठे हैं आज उन्हीं ताकतों के खिलाफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से कन्याकुमारी से कश्मीर तक प्रेम, सदभाव, एवं भाईचारे का संदेश लेकर चल रहे हैं कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस देश की जनता का शोषण करने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी।इस दौरान युवा कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारी मौजूद थे।