रोबिन हुड आर्मी जोधपुर के स्थापना दिवस पर रैली आयोजित

May 23, 2022 - 21:10
 0
रोबिन हुड आर्मी जोधपुर के स्थापना दिवस पर रैली आयोजित

जोधपुर : रोबिन हुड आर्मी जोधपुर के स्थापना दिवस पर 1 राज इंजीनियरिंग एन.सी.सी  और  नैनजी फाउंडेशन के साथ मिलकर अनुशासित तरीके से रैली निकाली गई जिसका उद्देश्य खाने की बर्बादी को रोकना और उसके प्रति लोगों को जागरुक करना था साथ ही साथ ऐसे लोगों को शिक्षा प्रदान करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना जो कि शिक्षा से वांछित है संस्थान के को ऑर्डिनेटर रजत माथुर ने बताया कि हम नियमित तौर पर खाने की बर्बादी को रोकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करते हैंI

वह किसी भी बड़े आयोजन में बचे हुए खाने को ऐसे लोगों तक  पहुंचाते है जिनको दो वक्त की रोटी समय पर नहीं मिल पाती है इसी के साथ साथ बच्चों को नियमित तौर पर शिक्षा प्रदान करते हैं और कोशिश करते हैं कि हम निकट भविष्य में उनको स्कूल में प्रवेश दिला पाए यह संस्था अपने किसी भी कार्य को करने के लिए किसी भी तरह का कोई मॉनिटर डोनेशन या फ्रेंड्स नहीं लेती है। 

रैली के पश्चात शास्त्री सर्कल पर एक मानव श्रृंखला बनाकर लोगों से खाने की बर्बादी को रोकने की अपील की गई 1 राज इंजीनियरिंग एन.सी.सी के कमांडिंग ऑफिसर  कर्नल डॉ. बलदेव सिंह चौधरी ने बताया कि हमें शिक्षा के साथ-साथ लोगों को खाने के प्रति भी जागरूक करना चाहिए और  एक अच्छा नागरिक वही है जो अपने सामाजिक कर्तव्यों को पूरा करें और दूसरे लोगों को सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित करें श्री चौधरी जो की नैनजी फाउंडेशन के भी मेंटर है उन्होंने बताया की फाउंडेशन गांव में लोगो को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहा है। और बच्चो को गांव में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने की कोशिश कर रहा है इस अवसर पर एनसीसी के 60 कैडेट्स ने हिस्सा लिया और खाने को व्यर्थ ना करने का प्रण लियाआप भी इस संस्था का हिस्सा बनकर लोगों में जागरूकता फैला सकते हैं ।