राजस्थानी फिल्म प्यारो बाबुल रिलीज उमड़ी भीड़ दर्शको का किया गाजे बाजे के साथ स्वागत
--- मदनसिंह के राजपुरोहित
जोधपुर : एसके सिल्वरस्क्रीन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी बहुचर्चित राजस्थानी फिल्म प्यारो बाबुल को दर्शकों के लिए जोधपुर के नसरानी और न्यू कोहिनूर सिनेमा सिनेमा घरों में रिलीज कर दी गई है न्यू कोहिनूर में राजस्थानी फिल्म की ओपनिंग के लिए वेलकम समारोह आयोजित किया गया जहां प्रथम शो मी सैकड़ों की तादात में दर्शक सिनेमा हॉल पहुंचने लगे आने वाले सभी दर्शकों का जोरदार ढोल थाली और गाजो बाजो से स्वागत किया गया फिल्म की ओपनिंग पर फिल्म के सभी कलाकार निर्माता निर्देशक मौजूद रहे फिल्म की ओपनिंग हाउसफुल के साथ शुरू हुई दर्शकों ने जमकर फिल्म को एंजॉय किया फिल्म के निर्देशक सामीर खान ने बताया कि 27 मई को फिल्म राजस्थान के अलावा कई और राज्यो में भी रिलीज होने जा रही है I
फिल्म की स्टार कास्ट में सामीर खान मुख्य भूमिका में है तथा वसीम अख्तर और तोशिबा खान की नई जोड़ी नायक और नायिका के रूप में नजरआएगी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे उस्मान अब्बासी और सेण्डी सिंह ने जमकर विलेन गिरी दिखाई हैऔर कृष्णा के रोल में मोइन खान में लाजवाब अभिनय करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया पत्रकार और एक्टर शरद शर्मा ने बताया कि बाकी अन्य कलाकारों ने भी अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्म को बांधे रखा हिंदी क्रिएटिव डायरेक्टर कदीर शेख़ और आर.डी. भाटी है फिल्म के गीतकार है अकबर अली जोधपुरी और बेहतरीन संगीत दिया है अमजद अली एंड विन्स ग्रुप,शब्बीर शेख और सारंगी वादक दिलशाद खान की वजह से दर्शको ने जमकर मजा लिया इस फ़िल्म के निर्माता है ।सैय्यद हारून अली,राधाकृष्ण टाक,मलाराम, गुमान रामदेवडा। साउथ पैटर्न पर बनी राजस्थानी प्यारो बाबुल राजस्थानी फिल्मों को एक नई दिशा देगी।